2 घंटे के लिए उज्जैन आ रहे हैं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़
उज्जैन । उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आगामी 12 नवंबर को मध्य प्रदेश की धर्म नगरी उज्जैन दौरे पर हैं। यहां वो कालिदास समारोह के उद्धघाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। कार्यक्रम से पहले वो महाकाल दर्शन के लिए महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे।
बताया जा रहा है कि उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उज्जैन में सिर्फ 2 घंटे ही रुकेंगे। इस अवधि में महाकाल के दर्शन करने के साथ साथ कालीदास समारोह का शुभारंभ करेंगे। मंगलवार (12 नवंबर) को दोपहर 2 बजे वो उज्जैन पहुंचेंगे और तय कार्यक्रमों में शामिल होकर 4 बजे रवाना हो जाएंगे। वहीं, मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया कि, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मंदिर में आगमन को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई हैं। उप राष्ट्रपति नंदी द्वार से प्रवेश कर महाकाल लोक देखते हुए मंदिर में प्रवेश करेंगे। उप राष्ट्रपति पहली बार उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योर्तिलिंग के दर्शन करेंगे। ऐसे में मंदिर में विशेष साज सज्जा की जा रही है। महाकाल के गर्भगृह और नंदी हाल में फूलों से साज-सज्जा की जाएगी। उप राष्ट्रपति के लिए मंदिर में नए बने शिखर दर्शन की छत के नीचे एक ग्रीन रूम तैयार किया जा रहा है। उनके लिए मंदिर में रेड कार्पेट बिछाया जाएगा। उप राष्ट्रपति गर्भगृह के अंदर से दर्शन करेंगे।