करंट लगने से 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर गुजरते ट्रक से टकराये 11 हजार वाल्टेज लाइन के झूलते तार

0

दैनिक अवन्तिका उज्जैन।
उज्जैन। महिदपुर के बनीखेड़ा में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बंजारा परिवार ट्रक से सोयाबीन का भूसा लेने जा रहा था, रास्ते में झूलते 11 हजार वाल्टेज लाइन के तार ट्रक से टकरा गये और करंट फैल गया। एक की मौत हुई है, 2 की हालत गंभीर बनी हुई है।
महिदपुर के ग्राम बलाई खेड़ा में रहने वाले बंजारा परिवार के 3 सदस्य बबलू पिता कैलाश बंजारा 28 वर्ष, विनोद पिता कालूराम बंजारा 19 वर्ष और मंजूबाई पति दिनेश बंजारा 34 वर्ष अपने ट्रक क्रमांक एमपी 13 झेड डी 9771 से सोयाबीन का भूसा भरने के लिये महूखेडी जा रहे थे। ट्रक बबलू चला रहा था और पीछे विनोद और मंजूबाई बैठे थे। ग्राम बनीखेड़ा से गुजरते वक्त ट्रक के पिछले हिस्से में झुलते 11 हजार वाल्टेज की बिजली लाइन के तार ट्रक से टकरा गये। जिसमें करंट दौड़ रहा था। जिसके चलते बड़ा हादसा हो गया। ट्रक में पीछे बैठा विनोद बंजारा करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मंजूबाई और ट्रक चला रहा बबलू भी बुरी तरह झुलस गये है। ग्रामीणों को घटनाक्रम का पता चला तो भीड़ जमा हो गई। महिदपुर थाना प्रभारी राजवीरसिंह गुर्जर भी मौके पर पहुंच गये। हाई वाल्टेज लाइन के तार ट्रक से छू रहे थे, जिसे लकड़ी की मदद से हटाया गया और ट्रक में सवार तीनों लोगों को बाहर निकाला कर अस्पताल भेजा गया। डॉक्टरों ने विनोद को मृत घोषित कर दिया। मंजूबाई और बबलू बंजारा की हालत गंभीर होने पर उज्जैन शासकीय अस्पताल रैफर किया गया है।
2 घंटे तक नहीं पहुंचे बिजली कर्मचारी
घटनाक्रम के बाद ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक से टकराये बिजली के तारों से एक की मौत होने और 2 की हालत गंभीर होने की सूचना बिजली विभाग को दी गई थी। 2 घंटे तक मौके पर कोई कर्मचारी नहीं पहुंचा। तारों में करंट दौड़ रहा था, लकड़ी से तारों को हटाने के बाद ट्रक को थाना प्रभारी राजवीरसिंह गुजर्र ने स्टार्ट कर वहां से निकाला और थाने लेकर गये। ग्रामीणों का कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों के मार्गो पर कई जगह हाईटेंशन लाइन के तार झूल रहे है। लेकिन बिजली विभाग संधारण नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने हादसा  बिजली विभाग की लापरवाही से होना बताया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *