गुना के बदमाश ने तोड़ा था सांची पार्लर का ताला
दैनिक अवन्तिका उज्जैन
उज्जैन। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शुक्रवार-शनिवार रात सांची पार्लर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया था। जीआरपी ने सांची पार्लर संचालित करने वाले सोनू माली की शिकायत पर मामला दर्ज करने के बाद प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरो के फुटेज देखे। एक संदिग्ध दिखाई दिया, जिसे रेलवे स्टेशन के आसपास तलाश करने पर हिरासत में लिया गया। पूछताछ और फुटेज के आधार पर सांची पार्लर में हुई चोरी का खुलासा हो गया। वारदात को गुना जिले के ग्राम बाबडीखेड़ी में रहने वाले अशोक उर्फ काला पिता भेरुलाल ने अंजाम दिया था। चोरी की वारदात कबूल करने पर उसकी निशानदेही से चोरी की गई बिल मशीन, चांदी की लक्ष्मीजी की मूर्ति और कुछ रुपए बरामद किए गए हैं। सांची पार्लर संचालित करने वाले सोनू माली ने बताया कि लक्ष्मी जी की मूर्ति धनतेरस पर ही खरीदी गई थी। जीआरपी के अनुसार चोरी में शामिल आरोपी अशोक पूर्व में भी वारदातों को अंजाम दे चुका है उसके खिलाफ गुना और आसपास के जिलों में प्रकरण दर्ज है वह कई साल पहले ही घर छोड चुका था।