उपराष्ट्रपति की सुरक्षा में मुस्तैद हुई उज्जैन पुलिस 3 ड्रोन से होगी निगरानी, 92 ऊंची बिल्डिंग पर रहेगी तैनाती

0

दैनिक अवन्तिका उज्जैन
उज्जैन। उपराष्ट्रपति कालिदास समारोह का शुभारंभ करने 12 नवम्बर को आ रहे है। उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद हो गई है। रविवार से सुरक्षा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई। बाहर से पुलिस बल उज्जैन पहुंच गया है। उपराष्ट्रपति बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर भी पहुंचेगें। मंदिर के आसपास भी सुरक्षा को पुख्ता किया जा रहा है। 12 नवम्बर से कालिदास समारोह की शुरूआत हो रही है। जिसका शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीश धनगढ़ की उपस्थित में होगा। उपराष्ट्रपति समारोह स्थल पर दीप प्रज्जवलित कर समारोह का आगाज करेगें। उनके आगमन से पहले ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कमान संभाल ली है। रविवार से ही उनके आगमन  मार्ग पर पुलिस बल तैनाती का प्लान तैयार कर लिया गया है। रविवार से सुरक्षा की तैयारियां भी शुरू हो गई। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आगमन मार्ग पर 3 ड्रोन से निगरानी की जायेगी। सुरक्षा में तैनाती के लिये 1000 पुलिसकर्मियों का बल बाहर से बुलाया गया है। 500 पुलिसकर्मी और अधिकारी स्थानीय स्तर के तैनात रहेगें। उपराष्ट्रपति का जिस मार्ग से आगमगन होगा और समारोह स्थल से महाकाल मंदिर पहुंचेगें, उन मार्गो पर 92 हाईराइज बिल्डिंगों को चिन्हित किया गया है। जहां पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी। उपराष्ट्रपति 12 नवम्बर को दोपहर 3.30 बजे कालिदास समारोह का शुभारंभ करेगें। उससे पहले महाकाल दर्शन के लिये मंदिर पहुंचेगें। शाम 4.30 बजे इंदौर के लिये रवाना हो जायेगें। सुरक्षा में तैनात रहने वाले पुलिस कर्मियों की ड्युटी चार्ट भी तैयार कर लिया गया है। गौरतलब हो कि सितंबर माह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का उज्जैन आगमन हुआ था उस दौरान भी 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती सुरक्षा में की गई थी।
होटल-लॉजों और धर्मशालाओं की चैकिंग रविवार शाम से उपराष्ट्रपति की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने अपने थाना क्षेत्रों में होटल-लॉजों और धर्मशालाओं की चैकिंग का अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस की टीम अपने क्षेत्र में संचालित होने वाली होटलों, लॉजों के संचालको से बिना दस्तावेज किसी को भी अपने यहां ठहरने की अनुमति नहीं देने की हिदायत दे रही है। संदिग्ध व्यक्ति नजरर आने पर संबंधित थाना पुलिस का अवगत करने के निर्देश दिये जा रहे है। होटल-लॉज में कैमरे चालू रखने के लिये कहा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *