आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेगें शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ कालिदास समारोह का आमंत्रण
उज्जैन। सात दिवसीय अखिल भारतीय कालिदास समारोह का आमंत्रण सोमवार को मंगल कलश यात्रा के साथ दिया गया। रामघाट पर क्षिप्रा मैय्या और कलश पूजन के साथ प्रमुख मार्गो से यात्रा निकाली गई। आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समारोह का शुभारंभ करेगें।
धार्मिक नगरी में प्रतिवर्ष अखिल भारतीय कालिदास सामारोह आयोजित किया जाता है। 12 नवम्बर से सात दिवसीय समारोह की शुरूआत होने जा रही है। इससे पहले सोमवार सुबह समारोह से पहले रामघाट पर क्षिप्रा मैय्या के साथ कलश पूजन कर मंगल यात्रा निकाली गई। जिसके माध्यम से समारोह में शामिल होने का आमंत्रण दिया गया। रामघाट पर पूजन के बाद मंगल कलश यात्रा महाकाल मंदिर पहुंची, जहां क्षिप्रा के जल से बाबा का अभिषेक किया और विधिवत यात्रा की शुरूआत की गई। मंगल कलश यात्रा में कालिदास अकादमी के निदेशक डॉ. गोविंद गंधे, कुलगुरू प्रो. अर्पण भारद्वाज, कालिदास समारोह समिति सचिव प्रो. शैलेन्द्र कुमार शर्मा के साथ शहर के गणमान्य नागरिक और लोक कलाकार शामिल हुए। यात्रा के दौरान सभी को सामारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया। महाकाल मंदिर से शामिल हुई यात्रा में पुलिस बैंड के साथ हाथी-घोडे, बग्गी और महाकवि कालिदास के ग्रंथो पर आधारित झांकी शामिल की गई।
रंगोली से सजाया गया था यात्रा मार्ग
कालिदास समारोह का आमंत्रण देने के लिये निकाली गई मंगल कलश यात्रा का मार्ग संस्कार भारती संस्था के सदस्यों ने रंगोली से सजाया था। यात्रा महाकाल मंदिर से दौलगंज, मालीपुरा, देवासगेट, चामुंडा माता चौराहा, फ्रीगंज ब्रिज, टॉवर चौक होते हुए कालिदास अकादमी पहुंची। जहां जहां बटुको के मंत्रोच्चार के साथ कलश स्थापना की गई। शाम को नांदी पाठ किया गया। जिसमें मैथिली ठाकुर भक्ति एवं लोक गायन और इंदौर के दिव्येश कुमार गोस्वामी पखावज वादन, मधुकर शिघये शंख वादन के साथ गजानन वारूडे शहनाई वादन किया गया।
आज दोपहर में उपराष्ट्रपति करेगें शुभारंभ
आज कालिदास समारोह का विधिवत शुभारंभ होगा। कालिदास अकादमी के मंच पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दीप प्रज्जवलित कर समारोह की शुरूआत करेगें। उपराष्ट्रपति 40 मिनट तक कार्यक्रम में शामिल रहेगें। उपराष्ट्रपति के आगमन को प्रशासन और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद दिखाई दे रहा है।