सीतामऊ में दबिश के बाद कानवन रवाना हुई पुलिस 1 कि.मी. पीछा करने के बाद हिरासत में आया हथियारों का सौदागर

0

उज्जैन। अंधेरा ढलने के बाद गांवों में धारदार हथियारों का सौदा करने वाले सिकलीगर को चैकिंग में पुलिस ने रोकने का प्रयास किया। सिकलीगर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया और 1 किलोमीटर दूर जाने के बाद हिरासत में लिया। उसके पास से 11 तलवार बरामद हुई है।
खाचरौद थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया रविवार रात टीम के साथ रतलाम-नागदा मार्ग दुपडवदा चौराहा पर वाहनों की चैकिंग में लगे थे। तभी बाइक पर सवार एक युवक आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया, बाइक सवार ने रफ्तार तेज की और बड़नगर मार्ग की ओर भागने लगा। उसकी बाइक के पीछे एक बड़ा थैला लटका हुआ था। शंका होने पर थाना प्रभारी, एसआई प्रकाश डाबर, एएसआई हरिओम यादव, प्रधान आरक्षक गोपाल चावला, आरक्षक रविदास बैरागी, प्रफ्फुल राठौर, हेमेन्द्रसिंह राठौर ने शासकीय वाहन से पीछा शुरू किया। 1 किलोमीटर पीछा करने के बाद नवलखा पटाखा गोदाम के सामने से बाइक सवार को पकड़ लिया गया। उसकी बाइक पर लटके थैले को खोला गया तो उसमें धारदार तलवारें भरी होना सामने आई। थैले से 11 तलवार बरामद होने पर बाइक जप्त की गई और युवक को थाने लाया गया। जहां पूछताछ में उसका नाम आजाद पिता मेघराज सिकलीगर 27 वर्ष निवासी अयोध्या बस्ती सीतामऊ सामने आया। रात में ही आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया और सोमवार तड़के 4 बजे पुलिस टीम सीतामऊ रवाना हुई। आजाद के घर पर दबिश दी गई, जहां से लकड़ी से बनी 4 तलवार की मयान बरामद हुई। दोपहर में वापस लौटने के बाद आजाद का कोर्ट में पेश किया गया। जहां से रिमांड पर लिया गया है। मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी पुष्पा प्रजापत ने बताया कि गिरफ्त में आए आरोपी से तलवारों के साथ बाइक क्रमांक एमपी 14 एम डब्ल्यू 3545 और ग्लाइंडर मशीन जप्त की गई है। बाइक और तलवारों की कीमत 58 हजार से अधिक की होना सामने आई है। पूछताछ में आरोपी के गिरोह में शामिल सदस्यों की जानकारी सामने आ सकती है।
कानवन में तैयार किये जाते है हथियार
थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया कि हथियारों के सौदागर को रिमांड पर लेने के बाद पूछताछ में सामने आया कि कानवन में हथियार बनाने का ठिकाना है। जहां तलवार बनाने के बाद गांवों में बेची जाती थी। एक तलवार की कीमत 500 रूपये तक होती थी, खरीददार देखकर सौदा कर लिया जाता था। पूछताछ में जानकारी सामने आने के बाद एक टीम कानवन रवाना की गई है। संभावना है कि अवैध हथियारों से जुड़े मामले में कुछ ओर आरोपितों की गिरफ्तारी हो सकती है। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी का अपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है। वही इस बात का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे कि अब तक उसने तलवारे कहां ठिकाने लगाई है। जानकारी सामने आने पर उन्हे भी बरामद करने का प्रयास किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *