मीडियाकर्मी के घर पथराव करने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस
दैनिक अवंतिका उज्जैन। उज्जैन। मंगलवार को बाइक से आये 3 बदमाशों ने मीडियाकर्मी के घर पर पथराव कर दिया। बदमाशों द्वारा फेंके गये पत्थरों से कार के कांच फूट गये, बदमाश मीडियाकर्मी को जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। माधवनगर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया। बुधवार सुबह एसपी को घटनाक्रम पता चला तो गिरफ्तारी के आदेश जारी किये गये। पुलिस ने बुधवार शाम तीनों को हिरासत में ले लिया। बदमाशों से घटनास्थल की तस्दीक कराई गई। बदमाश क्षेत्र में कान पकड़कर चल रहे थे।
अशोकनगर में रहने वाले मीडियाकर्मी अमृत बैंडवाल का परिवार मंगलवार शाम छोटी दीपावली की आतिशबाजी करने के बाद घर में लौटा था। रात 11 बजे के लगभग बाइक पर सवार होकर आये क्षेत्र के रहने वाले बदमाश रोहित जाटवा, जीतू ठाकुर और राम नशे की हालत में पहुंचे और पथराव शुरू कर दिया। अमृत के घर पथराव किया गया और बाहर खड़ी कार के कांच फोड़ दिया। बदमाशों ने आसपास रहने वालों के वाहनों पर पथराव किया। मीडियाकर्मी ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। मामला माधवनगर थाने पहुंचा, पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया और बदमाशों की तलाश में पहुंची, लेकिन तीनों फरार होना सामने आये। बुधवार सुबह मीडियाकर्मी पुलिस कंट्रोलरूम पहुंचे और एसपी प्रदीप शर्मा को घटना से अवगत कराया। एसपी ने बदमाशों को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिये। पुलिस की एक टीम तीनो की तलाश में लगी थी। शाम को तीनों हिरासत में आ गये। माधवनगर पुलिस की टीम तीनों बदमाशों को रात 8 बजे घटनास्थल लेकर पहुंची और घटनाक्रम की तस्दीक कराई। तीनों बदमाशों की क्षेत्र में दहशत कम करने के लिये जूलूस भी निकाला। तीनों बदमाश कान पकड़कर चल रहे थे। बदमाशों को पुलिस गुरूवार दोपहर कोर्ट में पेश करेगी।