निजी अस्पताल के आटो क्लेव ड्रम में ब्लास्ट, 2 झुलसे, भर्ती मरीजों में मचा हड़कंप, 10 दिन के लिए लाइसेंस रद्द करने के आदेश

0

दैनिक अवन्तिका उज्जैन

नानाखेड़ा महाकाल वाणिज्य क्षेत्र में संचालित निजी मेक्स केयर अस्पताल में गुरूवार दोपहर आटो क्लेव ड्रम में ब्लास्ट हुआ है। ब्लास्ट से यहां भर्ती मरीजों में हडकंप मच गया। अस्पताल की नर्स मिनाक्षी परमार 25 वर्ष एवं युवक अखिलेश कालूजी 19 वर्ष इसमें झुलसे हैं। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रैफर किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने 10 दिन के लिए अस्पताल का लायसेंस रद्द करने के आदेश दिए हैं। अप्रशिक्षित कर्मचारियों से काम लिया जाना सामने आया है।

कर्मचारी नर्स मिनाक्षी पिता करणसिंह परमार निवासी कनार्दी थाना मक्सी हाल मुकाम नागझिरी एवं कर्मचारी युवक अखिलेश कालू निवासी पिपलोन हाल मुकाम रतन एक्सटेंशन इसे अंजाम दे रहे थे। दोनों के अप्रशिक्षित थे इन्होंने आटो क्लेव ड्रम के ढक्कन को ठीक से नहीं लगाया था जिससे एक तापमान के बाद उसमें बनी भाप से ढक्कन तेजी से एक तरफ हुआ जिससे ब्लास्ट जैसी स्थिति बनी। इससे निकला पानी और भाप से दोनों कर्मी झुलसे गए। डा. पटेल ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर स्थल पर पहुंचकर स्थितियों को देखा गया है। इसके साथ ही अस्पताल का लायसेंस 10 दिनों के लिए रद्द किया गया है। इसके तहत अस्पताल इन दिनों में किसी भी मरीज को भर्ती नहीं कर सकेंगे। मामले में जांच जारी है।

सामान्य भाषा में एक बड़ा कुकर कहा जा सकता है
बकौल सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल अस्पताल के उपकरणों को संक्रमण रहित करने के लिए आपरेशन थियेटर में आटो क्लेव ड्रम होता है जिसे सामान्य भाषा में एक बड़ा कुकर कहा जा सकता है। इस उपकरण में पानी रहता है जो कि 100 डिग्री फेरेनहाईट से अधिक पर उबलता है और अंदर रखे आपरेशन थियेटर के उपकरणों, गाज, बेंडेज के टुकड़ों को संक्रमण रहित करता है। निजी अस्पताल मेक्स केयर में गुरूवार को दोपहर उपरांत स्ट्रीलाईजेशन का काम किया जा रहा था। इसके लिए आटो क्लेव ड्रम को लगाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *