राज्य सायबर टीम फर्जी कॉल सेंटर का किया पर्दाफाश
उज्जैन। राज्य सायबर जोन उज्जैन की टीम ने गुरूवार को मंदसौर में दबिश देकर फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया। कॉल सेंटर में 20 से अधिक युवक-युवती लोगों को कॉल कर अपने जाल में फंसाकर ठगी को अंजाम दे रहे थे। राज्य सायबर सेल मुख्यालय को जामतारा की तर्ज पर मंदसौर के श्यामगढ़ स्थित पंजाबी कालोनी में फर्जी कॉल सेंटर संचािलत होने की सूचना मिली थी। जहां से लोगों को कॉल कर शेयर ट्रेडिंग के नाम से डायमंड रिचर्स कंपनी बनाकर एलगो एप के माध्यम से लोगों को इंवेस्ट का झांसा दिया जा रहा था और कम समय में ज्यादा मुफाफे की बात कहीं जा रही थी। समयावधि पूरी होने पर रूपये नहीं लौटाये जा रहे थे। शिकायत को उपपुलिस महानिरीक्षक युसुफ कुरैशी ने गंभीतर से लिया और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक योगेश देशमुख को कार्रवाई के निर्देश दिये। योगेश देशमुख ने मामले में उज्जैन जोन राज्य सायबर की उपपुलिस अधीक्षक लीना मरोठ के निर्देशन में टीम बनाई और मंदसौर पहुंचकर दबिश दी। जहां से 20 से 25 युवक-युवतियों को हिरासत में लेने के साथ कई मोबाइल फोन, 30 सीम और उपकरण बरामद किये गये है। कॉल सेेंटर से लोगों को शेयर बाजार में इंवेस्टमेंट का झांसा दिया जा रहा था। लोगों को 10 हजार के निवेश पर 5 से 7 प्रतिशत मुनाफा होने की बात कहीं जा रही थी। लोगों के निवेश की राशि फर्जी बैंक खातों में ट्रांसफर कराई जा रही थी। राज्य सायबर टीम पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। हिरासत में लिये गये युवक-युवतियों से पूछताछ जारी है।