धोनी चेन्नई में खेलेंगे आखिरी मैच
माही के भविष्य को लेकर सीएसके के सीईओ ने दिया बड़ा बयान
ब्रह्मास्त्र चेन्नई
सीएसके के सीईओ विश्वनाथ ने खुलासा करते हुए बताया कि कैप्टन कूल के नाम से प्रसिद्ध धोनी हर चीज अपने तक रखते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि धोनी ने अपना अंतिम मुकाबला चेन्नई में खेलने की इच्छा जताई थी।
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के सीईओ कासी विश्वनाथ ने हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी के आईपीएल भविष्य को लेकर राय रखी थी। धोनी आईपीएल के 18वें सीजन में खेलने के लिए तैयार हैं। उन्हें सीएसके ने अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर चार करोड़ रुपये में रिटेन किया था। धोनी के खेलने से उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है, लेकिन धोनी के भविष्य को लेकर चर्चा खत्म नहीं हुई है।
इस बारे में अभी कुछ तय नहीं है कि धोनी आगे भी खेलेंगे या आईपीएल 2025 उनका अंतिम सत्र होगा। सीएसके के सीईओ विश्वनाथ ने खुलासा करते हुए बताया कि कैप्टन कूल के नाम से प्रसिद्ध धोनी हर चीज अपने तक रखते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि धोनी ने अपना अंतिम मुकाबला चेन्नई में खेलने की इच्छा जताई थी। विश्वनाथ ने कहा कि धोनी जब तक खेलना चाहेंगे, सीएसके के दरवाजे उनके लिए हमेशा खुले रहेंगे।
विश्वनाथ ने कहा, जहां तक माही भाई की बात है तो आपको पता होना चाहिए वह हर चीज खुद तक सीमित रखते हैं। उनके बारे में कोई भी चीज अंत में ही पता चलती है। सीएसके को लेकर उनका जुनून और जिस तरह की उनकी फैन फोलोइंग है, धोनी ने भी कई साक्षात्कार में कहा है कि वह अपना अंतिम मैच चेन्नई में खेलना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि जितना हो सके, वो खेलें। जब तक धोनी खेलना चाहेंगे, सीएसके के दरवाजे उनके लिए खुले रहेंगे। जितना मैं उन्हें जानता हूं और उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए, मुझे यकीन है कि वह सही फैसला लेंगे।
अनकैप्ड खिलाड़ी के नियम के कारण धोनी के लिए राह आसान हो गई थी। आईपीएल की शीर्ष परिषद ने दोबारा इस नियम को लागू किया था। 2021 में इसे हटा दिया गया था। इस नियम के तहत पिछले पांच साल में अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी को टीमें अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर रिटेन कर सकती थीं। सीएसके ने धोनी को इसी के तहत रिटेन किया था।