प्रशिक्षु आईएएस विभिन्न विभागों की कार्य प्रणाली से अवगत हुए थाना, नगर निगम, स्कूल की कार्यशैली को जाना

0

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  प्रशासनिक सेवा के 12 प्रशिक्षु अधिकारी पिछले दिनों से उज्जैन जिले में अध्ययन भ्रमण पर आए हुए हैं। वे विभिन्न विभागों की कार्यप्रणालियों की जानकारी ले रहे हैं। प्रशासनिक प्रशिक्षण पर उन्हें उज्जैन जिले में भेजा गया है।इसके तहत प्रशिक्षु अधिकारियों ने जिले के महिदपुररोड थाना, नगर निगम उज्जैन एवं नूतन कन्या उमावि में जाकर प्रशासनिक कार्य प्रणालियों की जानकारी ली है।भारतीय प्रशासनिक अधिकारियों के चयन की प्रक्रिया के उपरांत उन्हें निचले स्तर से उच्च स्तर तक की कार्यप्रणालियों के बारे में जानकारी दी जाती है। यह उनकी नियुक्त के पूर्व देहरादुन अकादमी से  प्रशिक्षण का एक हिस्सा होता है। पिछले दिनों से जिले में 12 प्रशिक्षु अधिकारी जिले में आए हुए हैं और विभागों की कार्य प्रणाली का अध्ययन कर जानकारी ले रहे हैं।ये हैं 12 प्रशिक्षु अधिकारी –सर्वश्री विकास मीणा (करोला), शिवानी गुप्ता (पंचकुला हरियाणा), ईशान भटनागर (भोपाल), लिंहया (तमिलनाडु), अभिषेक मीणा (राजस्थान), रूपम सिंह (प्रतापगढ़ उप्र), आनी (केरला), शिवांगी श्रीवास्तव (उप्र), कृष्णा कुथूगुड़ी (तमिलनाडु), ईश्वरी डेका (असम) एवं कुणाल रस्तोगी (लखनऊ, उप्र)महिदपुररोड में एसडीओपी ने दी जानकारी-दो दिन पूर्व प्रशिक्षु अधिकारी जिले के महिदपुर रोड थाना पर पहुंचे थे। यहां उन्हें एसडीओपी सुनील बरकडे ने थाना की कार्यप्रणाली की सिलसिलेवार जानकारी से उन्हें अवगत करवाया था। इस दौरान प्रशिक्षु अधिकारियों ने अपने सवालों का समाधान भी लिया था।नगर निगम में आयुक्त पाठक से जानी कार्यप्रणाली-नगर निगम मुख्यालय शिवाजी भवन में में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित प्रशिक्षु अधिकारियों का 12 सदस्यीय दल नगर निगम की कार्य प्रणाली एवं प्रशासकिय कार्य प्रणालियों को जानने गुरूवार को पहुंचा था। राज्य प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी निगम आयुक्त आशीष पाठक ने नगर निगम सभागृह में चर्चा करते हुए नगरीय निकायों, जिला प्रशासन के कार्यों, विभागीय कार्यों, नगर निगम एक्ट की धाराओं ओर शक्तियों से प्रशिक्षु अधिकारियों को अवगत करवाते हुए अपने अनुभव उनके साथ साझा किए । इसके साथ ही प्रशिक्षु अधिकारियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी इस दौरान किया ।नूतन स्कूल में पहुंचे जाना अकादमिक स्थिति को-जिले में आए प्रशिक्षण पर आए  प्रशिक्षु भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों ने शासकीय नूतन कन्या उ मा वि इंदिरानगर उज्जैन में विद्यार्थियों से गुरूवार को मिले और उज्जैन जिले में अकादमिक स्थिति को जाना है। संस्था के वरिष्ठ शिक्षक संजय शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षु अधिकारियों ने स्टूडेंट्स प्रोफाइल, लेब, लाइब्रेरी, आईसीटी लेब, प्री प्राइमरी कक्षाएं, पेयजल व्यवस्था एवं एनईपी अंतर्गत संचालित प्रार्थना सभा का विस्तृत अवलोकन करते हुए विद्यार्थियों से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर प्रशिक्षु अधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा, एडीपीसी गिरीश तिवारी से जिले में अकादमिक डेवलपमेंट को लेकर चर्चा की। आभार संस्था प्राचार्य डॉ विवेक तिवारी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed