दो हेल्परों को लोगों ने 6 घंटे की मशक्कत कर निकाला
दैनिक अवन्तिका मंदसौर
बीती रात में मंदसौर हाईवे रोड़ पर गुराड़िया के पास मार्बल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी खा गया। इस हादसे में मार्बल व ट्रक के बीच दबने से ट्रक चालक बुरी तरह दब गया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि लोगों की मदद से ट्रक के केबिन में ट्रक में बैठे दो हेल्परों को करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया। जिसमें से एक की मृत्यु हो गई वहीं दूसरे को अहमदाबाद रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह करीब ढाई बजे से तीन बजे के बीच की यह घटना है। जावरा की ओर जा रहा मार्बल से भरा ट्रक गुराड़िया हाईवे पर असंतुलित होकर पलटी खा गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस व लोगों ने पहुंचकर दबे ड्रायवर व हेल्पर को निकालने की कोशिश की। जेसीबी व क्रेन भी बुलाई गई। केबीन का कांच फोड़कर तथा सबकी मदद से दबे हुए तीनों को निकाल लिया गया। इस घटना में ड्राइवर अभयसिंह (20) पिता खुमानसिंह निवासी काडरवास थाना नामली जिला रतलाम की दबने से मृत्यु हो गई। दोनों हेल्पर को गंभीर चोट आने पर जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भेजा गया जहां से राजू (38) पिता जुझारलाल नायक निवासी काडरवास को मंदसौर में उपचार के बाद रतलाम रेफर किया गया जिसकी रास्ते में मृत्यु हो गई जबकि दीपक को अहमदाबाद रेफर किया गया है। पुलिस ने प्रकरण में मर्ग कायम किया है।