पिता-पुत्र पर तलवार-कुल्हाड़ी से किया हमला, पुत्र के रूपये मांगने पर पिता ने की मारपीट
दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। खाचरौद थाना क्षेत्र के ग्राम बिलवानिया में रहने वाला हरिसिंह गुर्जर अपने पुत्र शिवराज गुर्जर के साथ खेत से ट्रेक्टर लेकर घर लौट रहे था। मियावाला खेत ग्राम बागेडी में 10 नवम्बर की शाम गांव के रहने वाले रामलाल, होकमसिंह, मलखानसिंह, युवराज, अभिषेक, जस्सू कुंवर राजू बाई ने रोक लिया और दोनों पिता-पुत्र पर तलवार-कुल्हाड़ी, दराते से कातिलाना हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। दोनों पिता-पुत्रों को उपचार के लिये परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। पुलिस को घटना की जानकारी मिल गई थी, लेकिन दोनों पिता-पुत्र के गंभीर घायल होने पर बयान दर्ज नहीं हो पाये थे। चार से पांच दिन बाद पुत्र शिवराज की हालत में सुधार होने पर पुलिस ने बयान दर्ज कर देहाती नालसी पर हमला करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार सभी हमलावर गांव से लापता है, जिनकी तलाश की जा रही है। उज्जैन कोट मोहल्ला गली नम्बर 6 में रहने वाले राज पिता देवेन्द्र राव जाधव ने महाकाल थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई कि छोटा भाई प्रिंस मां अंजु राव से 10 रूपये मांग रहा था मां ने मना कर दिया, जिस पर पिता देवेन्द्र ने मां के साथ गाली-गलौच करते हुए अपशब्द कहना शुरू कर दिये। मां को गाली देने से मना किया तो पिता ने मां के साथ पाईप से मारपीट करते हुए छोटे भाई बहन यशराव, प्रियांशी के साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने राज राव की शिकायत पर पिता देवेन्द्र और अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।