लापता छात्रों की 24 घंटे बाद मुम्बई पहुंचने की मिली खबर – रणथम्बोर ट्रेन में बैठे दिखे थे, बहन को किया कॉल
दैनिक अवंतिका उज्जैन। शास्त्रीनगर एक्सीलेंस विद्यालय की कक्षा 9 वीं में पढ़ाई करने वाले 2 छात्र शुक्रवार शाम लापता हो गये थे। शनिवार को 24 घंटे बाद दोनों के मुम्बई पहुंचने की खबर सामने आई। पुलिस दोनों को वापस लाने का प्रयास कर रही है।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के न्यू इंदिरानगर में रहने वाले मयंक पिता कन्हैयालाल वर्मा और नैतिक पिता राजेश पोरवाल कक्षा 9 वीं में साथ पढ़ाई करते है। शुक्रवार शाम दोनों बिना बताये घर से लापता हो गये। परिजनों सभी जगह तलाश किया, नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी तरूण कुरील नाबालिग छात्रों की तलाश में टीम के साथ सर्चिंग पर निकले। गऊघाट क्षेत्र से लेकर कार्तिक मेला ग्राउंड तक रात 2 बजे तक तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला। दोनों छात्रो का घर से निकलते समय का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। जिसमें वह बेग लेकर जाते दिखाई दिये। पुलिस ने शनिवार को रेलवे स्टेशन पर लगे कैमरे देखे। जिसमें दोनों इंदौर-रणथम्बोर एक्सप्रेस टेÑन में बैठते दिखे। इंदौर जा रही ट्रेन को देख पुलिस ने इंदौर पुलिस से संपर्क किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इस बीच 24 घंटे बाद शनिवार शाम एक छात्र ने अपनी बहन को कॉल किया और बताया कि मुम्बई आ गये है। अब वापस नहीं आयेगें। उन्होने राह चलते व्यक्ति से मोबाइल लेकर कॉल किया था। पुलिस मुम्बई पुलिस संपर्क कर रही है।
माता-पिता की फटकार से था परेशान
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मंयक के पिता ने दूसरा विवाह किया है। मयंक पहली मां का पुत्र है। दूसरी मां उसके साथ आये दिन डांट-फटकार करती थी। पिता भी मां का साथ देते थे और मंयक को डांटा जाता था। संभवत: इसी के चलते उसने अपने दोस्त के साथ घर से भागने का प्लान बनाया है। वैसे थाना प्रभारी का कहना था कि दोनों के वापस आने पर ही घर छोड़ने का मामला सामने आ पायेगा।