गांजा ठिकाने लगाने निकाला था युवक, 800 ग्राम बरामद
उज्जैन। रात के अंधेरे में गांजा ठिकाने लगाने के लिये निकले युवक को पुलिस ने खबर मिलने के बाद घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया, उसके पास से 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। रविवार को उसे रिमांड कोर्ट में पेश कर 2 दिनों की पूछताछ के लिये थाने लाया गया है।
तराना थाना एसआई हरिराम अंगोरिया ने बताया कि मुखबीर से खबर मिली थी कि एक युवक मादक पदार्थ लेकर तिलकेश्वर मंदिर के पास आने वाला है। उसके पास पीले रंग की थैली है। खबर मिलने पर मादक पदार्थ के साथ युवक को पकडऩे के लिये घेराबंदी की गई। कुछ देर में थैली लेकर युवक आता दिखाई दिये। उसे टीम ने चारों ओर से घेर लिया और हिरासत में लेकर थैली की तलाशी ली गई। जिसमें मादक पदार्थ गांजा भरा होना सामने आया। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसका नाम शाकीर उर्फ गब्बर पिता सबिस्ता शेख 39 वर्ष निवासी इमलीबाग मदारबड़ तराना होना सामने आया। उसके पास से 18 हजार कीमत का 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पूछताछ में पता चला कि गांजा किसी को देने आया था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर रविवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। संभावना है कि उसे जुड़े कुछ ओर मादक पदार्थ करोबारियों की जानकारी सामने आ सकती है। फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि गांजा कहां से लाया था और कौन लेने के लिये आ रहा था। शाकीर का अपराधिक रिकार्ड भी तलाशा जा रहा है।