खराब रनवे को सुधारने के लिए 25 करोड़ मंजूर

0

 

रनवे , टैक्सीवे के साथ ही एप्रन पर लगाए जाएंगे संकेतक

बारिश में खराब हो चुके रनवे पर बिछाई जाएगी डामर की परत

इंदौर। एयरपोर्ट प्रबंधन ने रनवे पर और पेंटिंग व हुए के साथ ही खराब पर रनवे को सुधारने के लिए 25 करोड़ का टैंडर जारी किया है।
बना अब यहां पर खराब हो चुके रनवे तम के साथ ही टैक्सी वे और एप्रन पर बाए जहां आम सडकों की तरह की संकेतक लगाए जाएंगे, वहीं, रनवे ने पर नई डामर की परत चढ़ाई जाएगी।
यह बनाई जाने वाली पेंटिंग्स सामान्य न होकर रोड साइनेज की तरह होंगी।
25 करोड़ की लागत से शहर के अंतर्राष्ट्रिय एयरपोर्ट में सुधार कार्य ना, किए जा रहे हैं, जो अब नए साल में देखने को मिलेंगे. यहां पर मीट एंड ग्रीट फैसिलिटी वाली सुविधाएं अगले साल से शुरू होने जा रही है।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इसके लिए बाकायदा टेंडर भी जारी कर दिए है, जो इसी माह खोले जाने है। इसके बाद दो माह में यहां पर काम भी शुरु हो जाएगा।
एयरपोर्ट सूत्रों ने दोपहर को बताया कि यह सुविधा एयरपोर्ट पर अगले साल तक शुरू कर दी जाएगी. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर आने वाले कोई भी यात्री मिनिमम राशि देकर इन सुविधाओं को ले सकता है।
एयरपोर्ट के रनवे के साथ ही टैक्सी वे और एप्रन एरिया में अब एयरपोर्ट प्रबंधन 56 लाख रुपए की लगात से नई पेटिंग्स बनवा रहा है। यह पेंटिंग्स बारिश के दिनों में खराब हो गई थी।
इसके लिए भी टेंडर जारी कर दिए गए है।
यहां बनने वाली पेंटिंग्स अब समान्य न होकर रोड साइनेज की तरह होगी।
इसके साथ ही यहां पर दिशा दिखाने के लिए बनाए गए संकेतक भी नए लगाएं जाएंगे. क्योंकि यह बारिश में खराब हो चुके है। इसलिए इन्हें फिर से पेंट करवाने पीएम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी।
वहीं रनवे पर उखड़ चुकी डामर की परत को फिर से बिछाया जाएगा।
कुल मिलाकर यहां के रनवे को मुंबई एयरपोर्ट के रनवे की तरह विस्तार किया जा रहा है,जिससे यहां पर विदेशी कंपनियों के बोइंग विमानों का आना-जाना भी शुरू हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *