कबड्डी के फाइनल मैच में शुजालपुर की टीम रही विजेता, फाइनल में गुलावता को हराया
सारंगपुर। होली के पावन पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हिंदु उत्सव समिति के तत्वाधान में सोमवार रात्रि में किया गया। इस प्रतियोगिता में अनेक टीमों ने भाग लिया। जिसमे बाड़ीगांव, करेड़ी, स्पोर्ट्स क्लब सारंगपुर, खारिया सारंगपुर, धनगर क्लब सारंगपुर, गुलावता, शुजालपुर, बलोडी किंग ग्रुप की टीमे शामिल थी। प्रतियोगिता के दौरान प्रथम सेमीफाइनल करेड़ी और शुजालपुर के बीच खेला गया, जिसमें विजय प्राप्त कर शुजालपुर ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। वही दूसरे सेमीफाइनल मैच में गुलावता और स्पोर्ट्स क्लब सारंगपुर भीड़े और गुलावता ने जीत दर्ज कर अपना स्थान फाइनल में बनाया। फाइनल मुकाबला गुलावता और शुजालपुर की टीम के बीच हुआ और गुलावता की टीम को पटकनी देते हुए प्रतियोगिता में विजेता शुजालपुर टीम रही व उपविजेता गुलावता रही। प्रतियोगिता के समापन पर विजेता एवं उपविजेता टीम को सार्वजनिक हिन्दू उत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र मिश्रा सहित अतिथियों के द्वारा पुर्स्स्कार भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान व्यायाम शिक्षक भारत भेरवे, रजत शर्मा, हरिओम जाटव, स्कोरर उजैर पठान, अभिषेक जाटव, रोहित जाटव, सतीश राठौर उपस्थित रहे। संचालन मनोज जैन ने किया तथा आभार डॉ. मिश्रा ने माना।