भोपाल जीआरपी कंट्रोलरूम में पदस्थ है आरक्षक प्रेमिका के घर हंगामा करने के बाद प्रेमी ने खाया जहरीला पदार्थ
उज्जैन। जीआरपी में पदस्थ महिला आरक्षक के घर बुधवार-गुरूवार रात भोपाल जीआरपी कंट्रोलरूम में पदस्थ आरक्षक पहुंचा और हंगामा किया उसने अपना मोबाइल-पर्स फेंक दिया और जहरीला पदार्थ खा लिया। निजी अस्पताल में उसका उपचार चल रहा है।
वर्ष 2022 तक उज्जैन जीआरपी में पदस्थ आरक्षक सचिन चंद्रवंशी का भोपाल जीआरपी कंट्रोलरूम में स्थानांतरण हो गया था। उज्जैन में ड्युटी के दौरान उसका थाने में पदस्थ महिला आरक्षक से प्रेम प्रसंग हो गया था। भोपाल जाने के बाद भी दोनों के बीच प्रेम प्रसंग बना हुआ था, लेकिन कुछ समय पहले महिला आरक्षक ने सचिन बातचीत करना बंद कर दिया। सचिन शादी करना चाहता था, लेकिन महिला आरक्षक ने साफ मना कर दिया था। इस बीच बुधवार शाम भोपाल से सचिन उज्जैन आ गया और गऊघाट रेलवे कालोनी में रहने वाली प्रेमिका के घर पहुंच गया। दोनों के बीच कहासुनी हुई सचिन ने अपना पर्स-मोबाइल वहीं फेंक दिया। महिला आरक्षक ने उसके परिजनों को घटनाक्रम बताया तो वह उज्जैन के लिये रवाना हो गये। परिजन उज्जैन पहुंचते उससे पहले सचिन दोबारा रात में गऊघाट कालोनी पहुंचा और प्रेमिका के घर पर हंगामा करते हुए जहरीला पदार्थ खा लिया। मामले की जानकारी लगने पर नीलगंगा थाना पुलिस पहुंची और आरक्षक सचिन को चरक भवन लाया गया, जहां उसकी हालत काफी बिगड़ने लगी थी। रात में उज्जैन पहुंचे परिजनों ने डॉक्टरों से चर्चा की, सचिन को इंदौर रैफर कर दिया गया, लेकिन परिजन उसे नीलगंगा क्षेत्र के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उपचार चल रहा है।
जबाव नहीं दिया तो खाया जहर
थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि आरक्षक सचिन की हालत में सुधार आने पर उसके बयान दर्ज किये गये। जिसमें उसका कहना था कि वह भोपाल से उज्जैन प्रेमिका से जवाब मांगने आया था कि उसने शादी के लिये मना क्यों किया। वह जवाब नहीं दे रही थी, इसलिये जहर खा लिया। थाना प्रभारी के अनुसार डॉक्टरों जहरीला पदार्थ काफी मात्रा में खाया गया है, 24 घंटे बाद ही उसकी हालत की स्थिति का आकंलन हो पायेगा। फिलहाल हालत में सुधार आता दिखाई दे रहा है।
सचिन के पिता भोपाल में एसआई
सचिन के हंगाम करने की खबर मिलने पर भाई राहुल और मां उज्जैन पहुंचे थे। भाई ने बताया कि पिता भोपाल में एसआई है और जीआरपी में पदस्थ है। सचिन और शिल्पा के प्रेमप्रसंग की परिवार को जानकारी थी। दोनों मोबाइल पर अक्सर बाते किया करते थे। जानकारी यह भी सामने आई है कि महिला आरक्षक को कुछ समय पहले पता चला था कि सचिन की शादी हो चुकी है, इसलिये उसने सचिन से बात करना बंद करते हुए शादी से इंकार कर दिया था। जबकि सचिन शादी की बात पर अड़ा था।