जूना मिल परिसर में करंट से 3 साल की मासूम की मौत

0

उज्जैन। जूना मिल परिसर में शनिवार शाम को करंट लगने से 3 साल की मासूम की मौत हो गई। मजदूर परिवार मासूम का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहता था। डॉक्टरों और पुलिस की समझाईश के बाद मासूम का शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के जूना मिल परिसर में नगर निगम के पीछे बने स्वीमिंग पुल के पास इंटरनेशल स्पोर्टस काम्पलेक्स का निर्माण कार्य स्मार्टसिटी की ओर से कराया जा रहा है। जिसका ठेका दिया गया। निर्माण कार्य में मजदूरी करने और चौकीदारी के लिये खरगोन का परिवार आया हुआ है। परिवार की 3 वर्षीय मासूम माही पिता मोहन शनिवार शाम खेलते समय वहां बने बोरवेल के पास चली गई। उस दौरान मासूम के माता-पिता काम में लगे थे। मासूम निर्माण स्थल की टापरी के पास दिखाई नहीं दी तो माता-पिता उसे आसपास तलाश में निकले। मासूम बोरवेल के पास खुले बिजली के तारों के पास पड़ी दिखाई दी। मासूम बेसुध हो चुकी थी। उसे करंट लगा था, निर्माण कार्य करने वाला सुपरवाइजर सचिन मालवीय और मासूम के माता पिता उसे चरक भवन लेकर पहुंचे। जहां डॉ. जितेन्द्र शर्मा ने परीक्षण के बाद मासूम को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखने की बात कहीं गई। लेकिन मासूम के माता-पिता पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात पर अड़ गये। पिता मोहन का कहना था कि वह अपनी मासूम बेटी का पोस्टमार्टम नहीं करायेगें। लेकिन मामला करंट लगने का होने पर डॉ. शर्मा ने परिजनों का समझाया वहीं कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी गई। मासूम के माता-पिता की काउंसिलिंग की गई। तक वह पोस्टमार्टम के लिये तैयार हुए। पुलिस ने शव को देर शाम पोस्टमार्टम कक्ष में रखा। रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *