कोरिया में स्कूली छात्र का गला काटकर हत्या

0

कोरिया। छत्तीसगढ़ के कोरिया स्थित चंपाझर में 7वीं क्लास में अध्ययनरत छात्र अमनसिंह की गला काटकर हत्या कर लाश को जंगल में फेंक दिया गया। छात्र चार दिन से लापता रहा, जिसकी परिजन तलाश कर रहे थे। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जांच के दौरान पुलिस को एक चाकू बरामद किया है। पुलिस ने मामले में दो स्टूडेंटस को पूछताछ के लिए बुलाया, जिसमें एक छात्र ने घर पहुंचकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों के अनुसार चंपाझर निवासी अमनसिंह उम्र 12 वर्ष शासकीय स्कूल में सातवी कक्षा में अध्ययनरत रहा। 20 नवंबर को अमनसिंह साइकिल से ब्रेड बेचने निकला। इसके बाद घर नहीं लौटा, परिजनों ने रिश्तेदारों व स्कूल के दोस्तों से पूछताछ की लेकिन कुछ पता नहीं चला।
इसके बाद छात्र अमन के पिता रमेश सिंह ने 20 नवंबर की शाम पटना थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में ग्राम चंपाझर निवासी कक्षा नवमीं में अध्ययनरत छात्र परमेश्वर सिंह 14 वर्ष और एक अन्य छात्र को पूछताछ के लिए पटना थाने बुलाया था।
पूछताछ में दोनों छात्रों ने गुमशुदा छात्र अमन सिंह के संबंध में जानकारी होने से इनकार किया तो पुलिस ने उन्हें शाम को छोड़ दिया। पूछताछ के बाद छोड़े गए छात्र परमेश्वर सिंह ने बीती रात अपने घर में फांसी लगा ली। परिजनों ने सुबह छात्र परमेश्वर की लाश फंदे से झूलते देखा। उन्होंने फौरन पटना पुलिस और ग्रामीणों को मामले की जानकारी दी। छात्र के पिता सुशील सिंह ने बताया कि कि पुलिस पूछताछ के बाद परमेश्वर सिंह सहमा हुआ था।

रात को वह सोने चला गया था। छात्र के सुसाइड के बाद पुलिस हरकत में आई। गुमशुदा छात्र अमन सिंह की साइकिल जिस मकान में मिली थी। उसके आसपास आज खोजबीन शुरू की गई। घर से करीब 200 मीटर दूर जंगल में छात्र की लाश मिली। छात्र के गले में काटने के निशान मिले हैं। खबर मिलते ही बैकुंठपुर डीएसपी कविता ठाकुर सहित पटना थानेदार विनोद पासवान की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर जांच शुरू कर दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *