आईआईएम को एडुनिवर्सल रैंकिंग में तीसरा और पहला स्थान प्राप्त
इंदौर। भारतीय प्रबंध संस्थान इंदौर ने एडुनिवर्सल रैंकिंग 2024 में मध्य एशिया में तीसरा स्थान पाया है। ऐसे ही 4 पाम्स ऑफ एक्सीलेंस श्रेणी में पहला स्थान हासिल किया है।
जानकारी के अनुसार आईआईएम के डीन्स वोट स्कोर में 2023 में 136 फीसदी से 358 फीसदी तक की प्रभावशाली वृद्धि देखी गई है, जो वैश्विक मंच पर संस्थान की बढ़ती मान्यता है।मैक्सिको के ग्वाडलजारा में आयोजित एडुनिवर्सल वर्ल्ड कन्वेंशन में आईआईएम के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया।
इसमें 153 देशों और 9 भौगोलिक क्षेत्रों के 1000 सर्वश्रेष्ठ बिजनेस स्कूलों में से 74 फीसदी डीन ने डीन्स वोट सर्वेक्षण में भाग लिया। प्रो. राय ने संस्थान की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है।