गोदाम में आग लगने से कर्मचारी जिंदा जला
मालिक को फोन पर बताया था शॉर्ट सर्किट हो गया है, पड़ोस में बनीं दो दुकानें भी जलीं
दैनिक अवन्तिका इंदौर
इंदौर में देर रात कूलर गोदाम में आग लग गई। हादसे में एक कर्मचारी जिंदा जल गया। आग की चपेट में गोदाम के बाजू में बनी दो और दुकानें आ गईं। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने लपटों पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड के मुताबिक, हादसा लसूडिया मोरी के पांचाल कंपाउंड में रात दो बजे हुआ। आग श्याम कूलर के गोदाम में लगी, जो कृष्णा मोटर वाइंडिंग और एक अन्य लोडिंग गाड़ियों की वर्कशॉप तक पहुंच गई।
कूलर गोदाम के भीतर राजू नाम का कर्मचारी सो रहा था उसने बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन धुएं के चलते कामयाब नहीं हो पाया। पुलिस को उसका जला शव मिला है। राजू पिता गया प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुरा का रहने वाला था। दो साल पहले काम करने इंदौर आया था।
पुलिस ने शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई है। प्लास्टिक के कूलर, घास के पैड और दूसरे ज्वलनशील मटेरियल की वजह से यह तेजी से फैल गई। टीआई तारेश सोनी ने कहा, ‘राजू ने अपने मालिक को कॉल कर शॉट सर्किट की जानकारी दी थी। मालिक ने कुछ देर में आने की बात कही। राजू ने अपना मोबाइल टेबल पर रखा और आग बुझाने लगा। कुछ देर बाद आग बेकाबू हो गई तो सामने की वर्कशॉप के एक चौकीदार ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। टीम ने रात 3 बजे आग बुझाने का काम शुरू किया, जो सुबह 5 बजे तक चला। आग में फंसे राजू का कंकाल अंदर मिला है।’