दो दिन से लापता बच्ची का नाले में मिला शव..परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया चक्काजाम….
इंदौर।
इंदौर में 2 दिन से लापता मासूम बच्ची का नाले के कचरे में मिला शव पुलिस और नगर निगम की टीम ने शव को किया बरामद, माता-पिता के साथ नानी के घर शादी समारोह में शामिल होने गुजरात से आई थी बच्ची।
इंदौर के बीजलपुर स्थित शिव सागर कॉलोनी से लापता हुई 6 वर्षीय मासूम बच्ची लक्षिका नाम की बच्ची का आज सुबह उसकी नानी के घर के पास स्थित नाले में कचरे के साथ शव मिला है। बताया जा रहा है कि 6 वर्ष यह बच्ची अपने माता-पिता के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए गुजरात से इंदौर आई थी। जो दो दिन पहले अपनी नानी के घर से लापता हो गई थी। जिसके बाद से ही उसके परिजन और पुलिस बच्ची को लगातार तलाश रहे थे। वही बच्ची को तलाशने ने दौरान पुलिस के द्वारा डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली गई थी। जिसमें डॉग स्क्वॉड भी इसी नाले के पास पुलिस टीम को लेकर पहुंचा था। वही इस पूरे मामले में आज बच्ची के परिजनों के द्वारा चक्काजाम भी किया गया। जिसमें उन्हें पुलिस प्रशासन, नगर निगम और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। इसके साथ ही परिजनों ने बच्ची के साथ कोई घटना घटित होने और उसकी हत्या करना का आरोप भी लगाया है।