प्रसादम को लीज रेंट पर देने के लिए तीसरी बार विज्ञप्ति जारी
दैनिक अवन्तिका उज्जैन
स्मार्ट सिटी ने महाकाल लोक के बेसमेंट पार्किंग के ऊपर निर्मित दुकान व कियोस्क जिन्हें प्रसादम नाम दिया गया है को 30 वर्ष के लिए लीज पर देने के लिए तथा वार्षिक लीज रेंट निर्धारित करने हेतु तीसरी बार निविदा जारी की है। प्रसादम की जिन दुकानों के लिए विज्ञापन जारी हुआ है उनमें दुकान क्रमांक 4, 5, 6, 10, 13, 14 और 16 शामिल हैं। दुकानों के लिए पहले नीलामी में भाग नहीं लेने का कारण दुकानों की न्यूनतम आरक्षित मूल्य अधिक रखने को बताया जा रहा है।
तीसरी बार जारी की गई विज्ञप्ति पर नजर डालें तो दुकान क्रमांक 5 का आरक्षित मूल्य 23 लाख 83 हजार एक सौ रुपए रखा गया है। इस दुकान का बिल्ड अप एरिया 13.12 वर्ग मीटर है और कारपेट एरिया 11.10 वर्ग मीटर है। हालांकि प्रसादम के लिए आरक्षित दुकानों के चलने के आसार अच्छे हैं। लाखों लोग सप्ताहंत पर उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसके चलते यहां पर व्यापार व्यवसाय अच्छा चलने की उम्मीद दिखाई पड़ रही है।