बीमार मां को देखकर लौट रहे तीन दोस्तों की मौत
दैनिक अवन्तिका भोपाल
भोपाल की नई मंडी के पास स्थित ब्रिज के करीब 80 फीट रोड पर तेज रफ्तार थार जीप ने बाइक सवार तीन दोस्तों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में तीनों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवक की मां बीमार हैं। उन्हें देखने के बाद तीनों ऐशबाग के लिए रवाना हुए थे। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। तीनों के शव पीएम के बाद परिजन को सौंप दिए गए हैं। छोला मंदिर पुलिस के मुताबिक, अलफैज पुत्र मोहम्मद वसीम (20) निवासी अहमद अली कॉलोनी एश्बाग गली नंबर-2, समीर पुत्र हनीफ खान (19) गली नंबर 4 अहमद अली कॉलोनी ऐशबाग और समीर पुत्र नजाकत (18) मूल रूप से लटेरी जिला विदिशा का रहने वाला था। फिलहाल अहमद अली कॉलोनी ऐशबाग में दोस्त के साथ रह रहा था। उसका परिवार करोंद में रहता है। तीनों दोस्त माय किचन नाम की कंपनी में कारपेंटरी का काम करते थे।