पागल कुत्ते ने भैंस को काटा, भैंस और बछड़े की हो गई मौत, हडक़ंप, डबरा में 100 ग्रामीणों ने लगवा लिया रेबीज का इंजेक्शन
डबरा। समीपस्थ चांदपुर गांव में ग्रामीणों के बीच हडक़ंप मच गया जब उन्हें पता चला कि एक पागल कुत्ते के काटने के चार दिन बाद भैंस और बछड़ा की मौत हो गई है। , दरअसल इस बीच उस भैंस के दूध के मट्ठे का भी एक दिन पहले एक त्रयोदशी कार्यक्रम में रायता के रूप में उपयोग किया गया था। ग्रामीणों ने रायता पीया था।
गुरुवार को दहशत के बीच करीब 200 से 250 ग्रामीण सिविल अस्पताल पहुंचे। ओपीडी के लिए लंबी लाइन लग गई। इधर, ग्रामीणों के बीच दहशत को देख चिकित्सकों ने एसडीएम को सूचना दी। ग्रामीणों को जागरूक करते हुए बताया गया कि दूध में कीटाणु नहीं पहुंचते, नहीं घबराएं, कोई डरने वाली बात नहीं है तब ग्रामीण माने। इस बीच करीब १०० ग्रामीणों ने अस्पताल में रेवीज का इंजेक्शन लगवा लिया था। अस्पताल में अफरा तफरी मच गई।