गोगापुर में 38 करोड़ की लागत से 45 हेक्टर में बन रहा नया औद्योगिक क्षेत्र
पचास प्रतिशत कार्य पूर्ण, औद्योगिक मांग देख और जमीन अधिग्रहित होगी
दैनिक अवन्तिका उज्जैन
जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र उज्जैन माइक्रो स्मॉल मीडियम एंटरप्राइजेज (एमएसएमई ) विभाग के साथ मिलकर उज्जैन जिले में एक नया औद्योगिक क्षेत्र बनने जा रहा है। इसकी लागत 38 करोड़ रूपए होगी। विभाग द्वारा 45 हेक्टर जमीन पर महिदपुर तहसील के गोगापुर ग्राम पंचायत में यह निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है तथा पचास प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। बड़नगर तहसील में भी 75 हेक्टर जमीन उद्योग विभाग को ट्रान्सफर करने की कार्यवाही चल रही है।
एमएसएमई विभाग के सूत्रों ने बताया की विभाग को कई औद्योगिक संस्थानों द्वारा गोगापुर क्षेत्र में निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और इसी के मद्देनजर उन्होंने यहां पर विकास के कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। विकास कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है और उम्मीद की जा रही है कि यह क्षेत्र वितीय वर्ष 2024-25 के अंत तक पूर्ण हो जाएगा।
इंडस्ट्रियल जोन बनाने पर विचार किया जा रहा
उल्लेखनीय है कि उज्जैन, नीमच और मंदसौर क्षेत्र में निवेश की गतिविधियां तेजी से बढ़ रही है। जिला उद्योग व्यापार केंद्र द्वारा इस क्षेत्र में उपलब्ध लगभग 40 हेक्टर जमीन के विकास का कार्य शुरू किया गया है। साथ ही और अधिक जमीन इस क्षेत्र में अधि ग्रहण करने के कार्रवाई भी की जा रही है। इस सिलसिले में विभाग द्वारा जमीन अलॉटमेंट के प्रस्ताव भी प्राप्त किये जा रहे हैं। जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र उज्जैन द्वारा बड़नगर तहसील के औद्योगिक क्षेत्र में भी इंडस्ट्रियल जोन बनाने पर विचार किया जा रहा है। यहां की 75 हेक्टर जमीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए ट्रांसफर करने की कार्रवाई चल रही है। मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निगम इस क्षेत्र में गारमेंट क्लस्टर के विकास के लिए काम कर रहा है।