बैतूल में रातभर ठिठुरता रहा युवक, सुबह लाश मिली, भोपाल में पारा 10 डिग्री से नीचे आया

0

दैनिक अवन्तिका भोपाल

बैतूल में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बरामदे में सो रहे युवक की मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि ठंड की वजह से उसकी जान गई है। घटना मंगलवार रात की है। सुबह उसकी बॉडी अकड़ी हुई मिली। बीती रात बैतूल में 10.7 डिग्री ट्रेम्प्रेचर दर्ज किया गया है।
शापिंग कॉम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक की तस्वीर कैद हुई है, जिसमें वो ठिठुरत नजर आ रहा है। कभी उठता है, कई लेटता है। कुछ देर बाद प्लास्टिक ओढ़कर सो जाता है, इसके बाद फिर नहीं उठता है।

मृतक की पहचान चुन्नी ढाना निवासी बाबू धुर्वे छत्रपाल (उम्र 55 साल) के रूप में की गई है। पुलिस ने बताया कि वह हम्माली का काम करता था। साल 2017 में पत्नी की मौत बाद उसने मकान बेच दिया था। तब से वह गंज के शनि मंदिर और उसके आसपास ही रात गुजारता था। मृतक के परिजन नहीं होने के कारण समाजसेवी ने उसकी अंत्येष्टि की। युवक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही सामने आएगा।

पहाड़ों पर बर्फबारी होने से मध्यप्रदेश के शहर भी ठिठुरे
पहाड़ों पर बर्फबारी होने से मध्यप्रदेश के शहर भी ठिठुर रहे हैं। भोपाल और जबलपुर शहर तो जम्मू-कटरा और देहरादून से भी ठंडे हैं। एमपी के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी में शिमला-मसूरी से भी ज्यादा सर्दी है। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल और जबलपुर में अगले 3 से 4 दिन तक रात का तापमान 10 डिग्री ही रहेगा। इस नवंबर में सर्दी कई साल का रिकॉर्ड भी तोड़ चुकी है। भोपाल में 25 साल में यह नवंबर सबसे ठंडा है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन समेत सभी शहरों में तापमान सामान्य से नीचे ही चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *