शादी के कार्ड पर क्लिक करते ही गायब हो गए 93 हजार

0

लखनऊ। इस महीने हर जगह खूब शादियां हो रही हैं। शादी में शामिल होने के लिए लोग निमंत्रण पत्र भेजते हैं, आज के जमाने में लोग व्हाट्सएप पर कार्ड भेज देते हैं। अब साइबर ठग शादी के कार्ड से ठगी करने का एक नया तरीका निकाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है, जहां एक शादी के कार्ड पर क्लिक करते ही चंद सेकंड में अकाउंट से हजारों रुपए गायब हो गए। यहां एक शख्स के साथ 92 हजार 670 रुपए की ठगी हुई।

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि किसी अनजान शख्स ने व्हाट्सएप पर शादी के कार्ड का लिंक शेयर किया था। उसने जैसे ही कार्ड को ओपन करने के लिए उस लिंक पर क्लिक किया, उसका फोन हैक हो गया। इसके बाद फोन पे के जरिए पीड़ित का अकाउंट्स खाली कर दिया और 90 हजार से ज्यादा रुपये गायब कर दिए। एक लिंक पर क्लिक करना उस शख्स के लिए काफी भारी पड़ गया और उसके अकाउंट से 90 हजार से ज्यादा रुपए गायब हो गए।

किसी लिंक पर क्लिक करने से हो सकता है नुकसान
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब साइबर ठग ने किसी शख्स को अपना निशाना बनाया हो। इससे पहले भी ऐसे कई मामले आ चुके हैं जब ठग लोगों को अपना निशाना बनाते हैं और अपने ट्रैप में फंसा लेते हैं। बाद में एक लिंक के जरिए उनका पूरा अकाउंट खाली कर देते हैं। अगर आप भी बिना कुछ सोचे समझे किसी भी लिंक पर क्लिक कर देते हैं तो अब आप सावधान हो जाइए। किसी भी लिंक पर क्लिक करना आप पर भारी पड़ सकता है।

साइबर ठग से ऐसे बचें, करें ये काम
साइबर फ्रॉड से बचने के लिए हमेशा पर्सनल डिटेल और पासवर्ड सुरक्षित रखें। जब भी आप आनलाइन लेन-देन करें, सुनिश्चित करें कि आप आधिकारिक वेबसाइट्स का ही उपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा वेबसाइट के यूआरएल की शुरूआत एक लॉक आइकन भी दिखाई देना चाहिए। अपने पासवर्ड को ज्यादा स्ट्रांग बनाने के लिए उसमें अल्फा-न्यूमेरिक कैरेक्टर का उपयोग करें और इसे कभी भी किसी के साथ साझा न करें। किसी भी लिंक या वेबसाइट को बिना सोचे-समझे बिल्कुल भी ना खोलें। शादी की कार्ड का लिंक खोलते समय ध्यान रखें की वो पीडीएफ और वीडियो फाइल में हो। आमतौर पर वीडियो या पीडीएफ फाइल के रूप में आता है। फ्रॉड करने के लिए आजकल यह एपीके फाइल में नहीं भेजा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *