पुलिस को देख भागा आरोपी 8 दिन बाद हिरासत में आया
उज्जैन। खेत पर बनी टापरी में हाथ भट्टी पर शराब बनाने वाला 8 दिन पहले पुलिस को देख भाग निकला था। जिसकी लगातार तलाश की जा रही थी। बुधवार को उसके खेत पर आने की खबर मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी की और हिरासत में लिया। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। भाटपचलाना थाना प्रभारी सत्येन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि 18 नवम्बर को खबर मिली थी कि ग्राम नौगांवा में खेत पर बनी टापरी में कच्ची शराब बनाने का काम किया जा रहा है, टीम के साथ दबिश दी गई थी। भट्टी पर शराब बनाने वाला राजाराम पिता फकीरचंद गुर्जर 52 वर्ष पुलिस को देख भाग निकला था। पुलिस टीम ने मौके से 60 लीटर शराब से भरी केन बरामद की थी। वहीं 10 केन महुआ नष्ट किया था। राजाराम के खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर उसकी लगातार तलाश की जा रही थी। 8 दिन बाद बुधवार को पता चला कि राजाराम खेत पर आया हुआ है। जिसे गिरफ्तार करने के लियेटीम रवाना की गई, राजाराम दोबारा भागने के प्रयास में था, लेकिन इस बार पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी की थी। उसे दबोच लिया गया।
कुख्यात बदमाश से मिली जहरीली शराब
महिदपुर पुलिस ने बीनपुरा टांडा तिराहा से कुख्यात बदमाश अकरम पिता मोहम्मद हनीफ 38 वर्ष निवासी टेंशन चौराहा को 4 लीटर जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजवीरसिंह गुर्जर ने बताया कि बदमाश अकरम के खिलाफ 24 अपराधिक मामले दर्ज है। उसके खिलाफ 11 बार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा चुकी है। बावजूद उसकी अपराधिक गतिविधियां कम नहीं हो रही है। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया है।