रात 10 बजे मेडिकल सील करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

0

उज्जैन। हार्ट मरीज को दी जाने वाली ब्लड़ प्रेशर की दवा की जगह मेडिकल स्टोर्स वाले ने पेट दर्द ठीक होने की दवा थमा दी। मामला कलेक्टर के संज्ञान में आया तो कार्रवाई के निर्देश दिये गये। रात 10 बजे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम मेडिकल पहुंची तो हंगामे की स्थिति बन गई। मेडिकल वाले ने जनप्रतिनिधियों को फोन लगा दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 12 घंटे में जवाब मांग है नहीं तो मेडिकल सील करने की बात कहीं है। बताया जा रहा है कि संजू सोलंकी के पिता गंगाराम हार्ट पेशेंट है। उन्होने अपने पिता के लिये डॉ. राज शर्मा से ब्लड प्रेशर की दवा लिखवाई थी। जिसे लेने के लिये फ्रीगंज स्थित पाटीदार मेडिकोज पहुंचे थे। मेडिकल वाले ने ब्लड प्रेशर की जगह पेट दर्द ठीक होने की दवा थमा दी। मेडिकल वाले द्वारा गलत दवा दिये जाने का मामला कलेक्टर तक पहुंचा तो उन्होने कार्रवाई के निर्देश जारी किये। प्रशासनिक टीम के साथ रात में मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी का प्रभार संभाल रहे डीएचओ डॉ. एसके. सिंह मेडिकल पर कार्रवाई करने पहुंच गये। पता चला कि मेडिकल का लायसेंस किसी ओर के नाम है चला कोई ओर रहा है। प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग की टीम को देख मेडिकल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मेडिकल वाले ने जनप्रतिनिधियों को कॉल किया और टीम को डराने का प्रयास किया। टीम ने मेडिकल वाले को गलत दवा देने के मामले में 12 घंटे के दौरान जवाब प्रस्तुत करने को कहा है। प्रभारी सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि 12 घंटे में जवाब नहीं मिला तो सील करने की कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल हार्ट के मरीजों का ध्यान रखते हुए मेडिकल पर मिलने वाली हार्ट की दवा को देखते हुए सील करने की कार्रवाई नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *