उज्जैन। बाइक सवार युवक के पास मादक पदार्थ होने की खबर मिलने पर पुलिस ने गुरुवार दोपहर घेराबंदी कर उसे पकड़ा। युवक ने झोले में गांजा छुपाकर रखा था। मामले में प्रकरण दर्ज कर युवक से पूछताछ की जा रही है। शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।
नागझिरी थाना एसआई गमर मंडलोई ने बताया कि सुबह 11 बजे के लगभग खबर मिली थी कि काले रंग की पैशन प्रौ बाइक क्रमांक एमपी 13 डीएम 1794 पर सवार एक युवक मादक पदार्थ लेकर हाइवे चंदेसरी ब्रिज चौराहा प्रेमननगर न्यू गरोठ हाइवे कंट्रक्शन मार्ग से प्रेमनगर की ओर आने वाला है। खबर मिलने पर बाइक सवार को पकड़ने के लिये घेराबंदी की गई। उसे दोपहर एक बजे के लगभग पकड़ा गया। उसकी बाइक पर झोला टंगा था, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें मादक पदार्थ गांजा भरा होना सामने आ गया। युवक की बाइक जप्त कर उसे थाने लाया गया। जहां पूछताछ में उसका नाम मनोज पिता मोहनलाल जोनवाल निवासी सुरजनवासा होना सामने आया। उसके पास से 1 किलो 848 ग्राम गांजा 18 हजार रूपये का जप्त कर एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। शुक्रवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *