दर्दनाक हादसा : तेज रफ्तार ट्रक ने ली दो बाइक सवार की जान, दो घायल
रतलाम बांसवाड़ा मार्ग पर बरवड़ के पास हुआ हादसा
बांसवाड़ा की तरफ से आ रहा था जानलेवा ट्रक
रतलाम। रतलाम बांसवाड़ा मार्ग के बरवड़ रोड पर रात करीब साढ़े दस बजे तेज गति से चल रहे एक ट्रक ने सामने से आ रहे दो मोटर साइकिलो को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य घायल हुए हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना में प्रभावितों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु किया।
मिली जानकारी के अनुसार बांसवाड़ा की तरफ से रात करीब साढ़े दस बजे अनियंत्रित तरीके से तेज गति से आ रहे एक ट्रक आरजे-03 जीए 2709 ने मेडिकल कॉलेज की तरफ जा रहे दो मोटरसाइकिल सवार को रौंद दिया। हादसे में 20 वर्षीय विशाल पिता विजय सोनी निवासी धनजी भाई का नोहरा और 49 वर्षीय विनोद राठौड़ निवासी जवाहर नगर की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे से आ रहे दो बाइक सवार भी ट्रक में जा घुसे, जिससे वे घायल हुए हैं। मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। सूचना मिलती ही औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना में प्रभावित हुए दोनों को अस्पताल भेजा गया। पुलिस हादसे की जांच कर रही है। ट्रक को सड़क से हटाकर यातायात सुचारु किया।