200 लोगों को ले जा रही नाव नदी में पलटी, 27 की मौत
एजेंसी अबुजा
नाइजीरिया के उत्तरी हिस्से में नाइजर नदी में शुक्रवार को एक नाव डूबने से कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और 100 से अधिक लोग लापता हैं। अधिकारियों के मुताबिक, नाव में लगभग 200 यात्री सवार थे जो कोगी राज्य से पड़ोसी राज्य नाइजर जा रहे थे। नाइजर राज्य आपातकालीन सेवाओं की प्रवक्ता सैंड्रा मूसा के अनुसार, बचाव दल ने शुक्रवार शाम तक नदी से 27 शवों को निकाल लिया है। स्थानीय गोताखोर अभी भी लापता लोगों की तलाश कर रहे हैं।