भेरूगढ़ क्षेत्र के खेत में मिली युवक की लाश
उज्जैन। आज सुबह भेरूगढ़ क्षेत्र के खेत में झाड़ियो के बीच एक युवक की लाश मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच की जा रही है घटना के सभी पहलुओं को तलाशा जा रहा है मामला हत्या का भी हो सकता है।
भेरूगढ़ थाना उप निरीक्षक महेंद्र सेंधव ने बताया कि ग्राम सोडग मार्ग पर खेत में एक युवक की लाश पड़े होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक युवक 30 से 35 वर्ष का प्रतीत हो रहा है। शरीर पर कुछ चोट के निशान है उसके पास से पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। घटनास्थल पर जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है। आसपास ग्रामीण से पूछताछ कर युवक के संबंध में जानकारी जुटाना की कोशिश की जा रही है। पहचान होने के बाद ही युवक के साथ हुई घटना का पता लग सकेगा।