महाकाल में लड्डू प्रसाद देने वाली मशीन का जेपी नड्डा ने किया शुभारंभ
– देश का पहला मंदिर जहां ये सुविधा, ऑनलाइन पेमेंट करते ही मशीन से निकलेंगे लड्डू के पैकेट
– मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद रहे समारोह में
दैनिक अवंतिका उज्जैन।
ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए लगाई लड्डू की मशीन का केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को शुभारंभ किया। वे महाकाल के दर्शन करने मंदिर पहुंचे थे। यह ऐसी मशीन है कि ऑनलाइन पेमेंट करते ही उसमें से लड्डू प्रसाद के पैकेट निकलने लगेंगे।
शुभारंभ अवसर पर मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंदिर समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु, पुजारी राम शर्मा, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह भी मौजूद रहे। मंदिर प्रशासक गणेश धाकड़ ने बताया परिसर में लगाई यह मशीन एटीएम की तरह 24 घंटे काम करती है। श्रद्धालु जब चाहे तब लड्डू प्रसाद इससे प्राप्त कर सकेंगे। बस उन्हें क्यूआर कोड को अपने मोबाइल में स्कैन करना होगा और ऑनलाइन पेमेंट होते ही लड्डू प्रसाद का पैकेट मशीन से बाहर निकलेगा। इसके साथ ही महाकाल देश का पहला ऐसा मंदिर बना गया है जहां ये हाईटेक सुविधा से भी प्रसाद प्राप्त किया जा सकता है।
हाइटेक मशीन से कई फायदे
लाइन में नहीं लगना पड़ेगा
– अब प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर या बाहर कही भी काउंटर पर कतार में नहीं लगना पड़ेगा।
– खास बात है कि प्रसादी पैकेट मशीन से निकालने के लिए कैश और क्यूआर कोड का ऑप्शन रहेगा।
– वे अपने मोबाइल से ही लड्डू प्रसादी ले पाएंगे। फिलहाल प्रायोगिक रूप से शुरुआत में एक मशीन मंगाई है। यह बैंक से कनेक्ट है।
– 5 जी कंपनी ने मशीन लगाई इसे व्यवस्थित चालू करने में दो-तीन दिन का समय लगेगा।
– इसमें 100 ग्राम, 200 ग्राम, 500 ग्राम व 1 किलोग्राम तक के लड्डू के पैकेट रखे जाएंगे।
– अभी जो मशीन इंस्टाल होगी उसमें 130 पैकेट एक बार में रखने की क्षमता है। इसे रिफिल करना पड़ेगा।
वर्तमान में केवल समिति के
काउंटर से प्रसाद की सुविधा वर्तमान में मंदिर के अंदर व बाहर तय स्थानों पर मंदिर समिति के काउंटरों से ही प्रसाद लेने की सुविधा है। यहां पर समिति के कर्मचारी नियुक्त हैं। मशीन लगने से कर्मचारियों को दूसरी व्यवस्था में लगाया जा सकेगा।