घर की ऊपरी मंजिल पर फंदे पर लटकी मिली युवती
उज्जैन। मकान की ऊपरी मंजिल पर रविवार दोपहर युवती का शव साड़ी के फंदे पर लटका हुआ मिला। परिजनों ने उसे देखा तो पुलिस को सूचना दी। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई है। जीवाजीगंज थाना क्षेत्र के जूना सोमवारिया क्षेत्र में रहने वाले कल्लू सौदे की की 23 वर्षीय पुत्री संध्या ने मकान की ऊपरी मंजिल के कमरे में जाकर साड़ी से फांसी लगा ली। परिजन उसके नीचे नहीं आने पर ऊपर पहुंचे तो घटना का पता चला। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिये शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां परिजनों ने बताया कि संध्या कक्षा छटवीं तक पढी हुई थी। उस पर ऊपरी बाधा का साया था। एसआई हेमलता शाक्य ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर युवती का पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच और पोस्टमार्टम के बाद ही घटना की वजह सामने आ पायेगी।
शादी में आये युवक की थमी सांस
इंदौर के पाटनीपुरा का रहने वाला धर्मेन्द्र पिता कैलाश 39 वर्ष शनिवार को पत्नी गायत्री, पुत्र हर्ष और पुत्री आयुषी के साथ शादी में शामिल होने इंदौररोड स्थित होटल आया था। उसके सेठ मनोज की बेटी का विवाह होना था। रविवार तड़के उसके सीने में अचानक दर्द उठा। उसने पत्नी से तबीयत खराब होने की बात कहीं। पत्नी ने अस्पताल चलने के लिये कहा तभी धर्मेन्द्र वॉशरूम चला गया, उसके गिराने की आवाज आने पर पत्नी पहुंची। धर्मेन्द्र का अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित दिया। नीलगंगा पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।