पंथपिपलाई में कार-बाइक की भिड़ंत, 1 की मौत 2 घायल
उज्जैन। इंदौररोड पंथपिपलाई में रविवार-सोमवार रात कार और बाइक के बीच हुई भिड़ंत में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। 2 घायल हुए है। पुलिस ने मामला जांच में लेकर कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि इंदौररोड पर ढाबे के सामने रात 12 बजे के लगभग कार क्रमांक एमपी 13 झेड एच 0736 और बाइक क्रमांक एमपी 13 झेड ए 1669 के बीच भिड़ंत हो गई थी। बाइक पर सचिन पिता बनेसिंह 20 वर्ष निवासी भैरवगढ़, ग्राम बलेड़ी का रहने वाला अजय और इंदौर निवासी हरिओम सवार थे। तीनों रिश्तेदार है। जिन्हे उपचार के लिये चरक भवन भेजा गया। जहां सचिन की मौत होना सामने आया। मामले में मर्ग कायम कर सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि अजय और सचिन साडू भाई है। वहीं हरिओम अजय का साला है। अजय की पत्नी अंजलि चरक भवन में भर्ती है। जिसका आॅपरेशन होना है। तीनों चरक भवन से रामवासा में रहने वाली बुआ के घर खाना लेने जा रहे थे। उसी दौरान दुर्घटना हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद सचिन का शव परिजनों को सौंपा और कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज किया।
चकरावाद मार्ग पर दुर्घटना में 2 घायल
सोमवार शाम चकरावदा मार्ग पर अज्ञात वाहन से हुई दुर्घटना में बाइक सवार दिनेश पिता चंडीप्रसाद और मनोहर पिता बसंतीलाल घायल हो गये। दोनों को टोल की एम्बुलेंस अस्पताल लेकर पहुंची। दोनों बोल पाने की हालत में नहीं थे। मामले की सूचना अस्पताल स्टॉफ ने पुलिस को दी। दोनों की हालत में सुधार आने पर उनके निवासी और परिजनों की जानकारी सामने आ पायेगी।