फ्रीगंज ब्रिज पर रॉग साइड आने वालों के डीएसपी ने रोके वाहन
उज्जैन। जान जोखिम में डालकर रॉग साइड आने वाले वाहन चालको पर यातायात पुलिस ने सोमवार को एक्शन लिया। डीएसपी ने फ्रीगंज ब्रिज पर वाहनों को रोका और चालानी कार्रवाई की। उनके वाहनों को जप्त किया गया है। शहर के सबसे व्यस्तम ब्रिज फ्रीगंज पर प्रतिदिन दो पहिया वाहन चालको द्वारा चामुंडा माता चौराहा से टॉवर चौक आने के लिये नियमों का उल्लंघन कर रॉग साइड वाहनों को लाया जा रहा था। जिससे दुर्घटना का खतरा बना हुआ था। वाहन चालको का नियमों का पालन कराने के लिये यातायात डीएसपी विक्रमसिंह कनपुरिया और दिलीपसिंह परिहार ने मोर्चा संभाला। दोपहर में फ्रीगंज ब्रिज पहुंचकर रॉग साइड आने वाले वाहन चालको की धरपकड़ की गई। पुलिस की कार्रवाई देख वाहन चलाक गलती होने की बात कहने लगे। लेकिन डीएसपी ने उनके वाहनों को जप्त कर चालानी कार्रवाई की। गौरतलब हो कि फ्रीगंज ब्रिज पर वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर सीधे टॉवर चौक की ओर जाने का प्रयास करते है। वाहनों के लिये ब्रिज से उतरते वक्त डॉ. भौराकर क्लीनिक के सामने से होते हुए टॉवर चौक का मार्ग निर्धारित है। कई बार रॉग साइड आने पर दुर्घटनाएं हो चुकी है। बावजूद वाहन चालक जान का जोखिम उठाने से बाज नहीं आ रहे है। अब यातायात पुलिस ने ऐसे वाहन चालको के खिलाफ सख्त कार्रवाई का प्लान तैयार कर लिया है।