विवेकानंद में आरपीएफ उपनिरीक्षक के मकान पर चोरों का धावा
उज्जैन। चोरों ने आरपीएफ में पदस्थ महिला उपनिरीक्षक के घर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। मामला उस वक्त सामने आया जब उपनिरीक्षक भोपाल से वापस लौटकर आई। मामले में नीलगंगा थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। चोरों का पता लगाने के लिये सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है। विवेकानंद कालोनी में रहने वाली मोनिका पिता महेश मालवीय आरपीएफ में उपनिरीक्षक है। कुछ दिन पहले वह अपने परिवार से मिलने भोपाल गई थी। जब वापस लौटकर आई और मकान ताला खोला तो सामान बिखरा दिखाई दिया। अंदर जाकर देखने पर पिछला दरवाजा टूटा होना सामने आया। घर में चोरी की जानकारी नीलगंगा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस वारदातस्थल पहुंची तो सामने आया कि चोरों ने अलमारी में रखे सोने के आभूषणों के साथ डेढ़ लाख रूपये नगद चोरी किये है। पुलिस ने जांच के बाद मामले प्रकरण दर्ज किया है।
जयपुर-हैदराबाद ट्रेन में वारदात
चोरी की एक वारदात जयपुर-हैदराबाद ट्रेन में होना सामने आया है। राजस्थान किशनगंज से हैदराबाद की यात्रा अनुवृत खुराना अपनी सीट पर सो रही थी। ट्रेन के उज्जैन से रवाना होने पर रात 3 बजे आंख खुलने पर पर्स गायब होना सामने आया। उन्होने 139 पर कॉल किया। भोपाल में जीआरपी ने उनकी शिकायत दर्ज की और मामला उज्जैन का होने पर जांच के लिये सौंपा। जहां सामने आया कि पर्स में तीन सोने की अंगूठी, एक घंडी और 60 हजार रूपये नगद रखे थे।