हरसिद्धी मंदिर से चारधाम तक हटाया अतिक्रमण
उज्जैन। देशभर से बाबा महाकाल के दर्शन करने प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धाल पहुंच रहे है। मंदिर के आसपास काफी भीड़ होने से श्रद्धालुओं को पैदल चलने में परेशानी उठाना पड़ रही है। जिसको देखते हुए सोमवार को यातायात पुलिस और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। वर्ष 2024 का अंतिम माह दिसंबर शुरू हो चुका है, देशभर के श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंच रहे है। मंदिर के आसपास पूजन सामग्री के साथ अन्य चीजों की दुकाने लगाने वालों ने मार्ग पर कब्जा जमा लिया है। जिसके चलते पैदल चलना परेशानी भरा हो रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए यातायात पुलिस और नगर निगम की टीम ने मार्ग पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। चारधाम मंदिर से हरसिद्धी मंदिर तक सड़को पर दुकाने लगाने वालों को हटाया गया। टीम ने नृसिंह घाट के आसपास से भी ठेले-गुमटी हटाया। नगर निगम और पुलिस द्वारा मंदिर के आसपास हमेशा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाती है, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से अतिक्रमण करने वाले कब्जा जमा लेते है। प्रशासन को इस मामले में सख्त रूख अपनाना होगा। ताकि अतिक्रमणकारी मार्ग को अवरूद्ध नहंी सके।