फूल प्रसाद की टेबल लगाने की बात पर हुआ विवाद
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। महाकाल लोक के पास इंटर पिटिशन चौराहा पर बुधवार सुबह फूल प्रसादी की टेबल लगाने की बात पर विवाद हो गया। टेबल लगा रहे प्रकाश पिता छगनलाल खिंची 70 वर्ष निवासी भगतसिंह मार्ग शिवमंदिर के पास जयसिंहपुरा पर धनसिंह सोलंकी ने अपने पुत्र अंकित और सोमेश के साथ मिलकर लाठियों से हमला कर दिया। जिसमें वृद्ध प्रकाश खिंची घायल हो गया। तीनों पिता-पुत्र जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। पिता के घायल होने की खबर मिलने पर पुत्र मनीष पहुंचा और अस्पताल लेकर आया। महाकाल पुलिस ने मनीष की शिकायत पर मामले में प्रकरण दर्ज कर तीनों की तलाश शुरू की है। महाकाल लोक और महाकाल मंदिर के आसपास फूल प्रसादी की दुकान लगाने वालों में आये दिन विवाद और मारपीट की घटना होना सामने आती है। पूर्व में महाकाल लोक के आसपास हुए विवाद के बाद नगर निगम ने अवैध दुकानों को हटा दिया था, बावजूद फिर से दुकाने लगने लगी है।