गिरफ्त में आॅनलाइन 2 लाख का ट्रांजेक्शन कराने वाले 2 ठग
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर बताकर 2 लाख की आॅनलाइन ठगी करने वाले जबलपुर और भोपाल के 2 शातिर ठगों को पुलिस ने एक माह बाद गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। ठगों ने क्यूआर कोड भेजकर ठगी को अंजाम दिया था।
29 अक्टूबर को जीवाजीगंज थाना पुलिस ने नयापुरा में रहने वाले प्रतिक पिता रमेशचंद्र जैन ने अपने साथ 2 लाख की आॅनलाइन धोखाधड़ी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रतिक जैन ने बताया था कि 21 अक्टूबर को उसके मोबाइल पर कॉल आया और बताया गया कि भोपाल से बोल रहा हूं। मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर हूं। उसने खुद को जैन समाज का होना बताया। समाज का होने पर उसकी बातों में आ गया। उसने दुकान संबंधित जानकारी दी और नयापुरा में होना बताया। उसकी बाते सुनकर विश्वास होने पर 8 मोबाइल का आर्डर दे दिया। कॉल करने वाले ने मोबाइल पर ही क्यूआर कोड भेजा और 2 लाख रुपए भेजने की बात कहते हुए 2 दिन में मोबाइल की डिलेवरी करने की बात कहीं। क्यूआर कोड स्कैन कर रूपयों का ट्रांजेक्शन कर दिया। 2 दिन बाद मोबाइल डिलेवर नहीं हुए तो उसी नम्बर पर कॉल किया गया, लेकिन स्वीच आॅफ था, लगातार कॉल करने पर संपर्क नहीं हुआ। पुलिस ने मामले में धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया। जांच अधिकारी डीएस रावत ने बताया कि एक माह बाद जबलपुर के साउथ एवेन्यू माल रोड पर रहने वाले विनय पिता नारायणदास भवानी और नितेश पिता रघुवीर साहू निवासी भोपाल को गिरफ्तार किया गया है। दोनों को न्यायालय में पेश कर 4 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। नितेश के खातों का उपयोग आॅनलाइन धोखाधड़ी में उपयोग किया जाता था। उसने अपना खाता 60 हजार में बेच दिया था। उसके खाते का उपयोग पूणे और मुम्बई में होना सामने आया है। फिलहाल पूछताछ जारी है। संभावना है कि आॅनलाइन धोखाधड़ी के कुछ ओर मामलों की जानकारी सामने आ सकती है।