कार्तिक मेले से फिर चोरी हुई बाइक
उज्जैन। कार्तिक मेला ग्राउंड गणेश मंदिर के पास से एक बार फिर बाइक चोरी होना सामने आया है। कानीपुरा वर्धमान नगर का रहने वाला सुनील पिता रमेशसिंह राजपूत परिवार के साथ मेला देखने आया था। वापस लौटने के दौरान बाइक लेने पहुंचा तो गायब मिली। आसपास तलाश करने पर बाइक चोरी होना सामने आने पर महाकाल थाना पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जांच के बाद अज्ञात बदमाश के खिलाफ बाइक क्रमांक एमपी 47 एमएफ 7430 चोरी करने का प्रकरण दर्ज किया है।