महाकाल मंदिर के नि:शुल्क अन्नक्षेत्र का मीनू बदलेंगे

0

अब दो मंजिल में कराएंगे भोजन- अब तक 13 लाख कर चुके

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह पहुंचे अन्नक्षेत्र, बोले – व्यवस्थाएं बढ़ाएं

दैनिक अवन्तिका उज्जैन

महाकाल मंदिर समिति के निशुल्क अन्नक्षेत्र का मीनू बदलने की तैयारी की जा रही है। साथ ही अब इसकी दो मंजिल में श्रद्धालुओं को भोजन कराया जाएगा ताकि एक बार में अधिक संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल की प्रसादी ग्रहण कर सके।

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने गुरुवार को मंदिर के अन्नक्षेत्र का निरीक्षण कर यहां और अधिक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि समिति इस अन्नक्षेत्र में एक वर्ष में 13 लाख से अधिक श्रद्धालु प्रसादी ग्रहण कर चुके हैं। मंदिर के पीछे महाकाल लोक के नंदी द्वार की पार्किंग परिसर में यह नवनिर्मित अन्नक्षेत्र गत सितंबर से संचालित हो रहा है।
पुजारी की प्रेरणा से इंदौर के भक्त ने करोड़ों रुपए के खर्च से बनवाया
यह अत्याधुनिक अन्नक्षेत्र महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु की प्रेरणा से उनके यजमान इंदौर निवासी अग्रवाल परिवार ने करोड़ों रुपए खर्च कर बनवाया है। इसके 2 मंजिला भवन में 800 लोगों के एक बार में बैठने की क्षमता है। प्रतिदिन सुबह 11:30 से रात 9 बजे तक वर्तमान में पहली मंजिल पर श्रद्धालु भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं। शाम 5 से 6 के बीच सफाई व भोजन निर्माण के लिए इसे बंद रखा जाता है। यहां भोजन बनाने और अन्य कार्यों में आधुनिक मशीनों का उपयोग होता है।

यहां प्रसाद लेने के लिए मंदिर
में मिलता है फ्री पास
ॅ महाकाल के अन्नक्षेत्र में प्रसादी लेने के लिए श्रद्धालु को मंदिर परिसर में जूना महाकाल तरफ निर्गम द्वार के पास या महाकाल लोक के सप्त ऋषि के पास काउंटर से फ्री पास मिल जाता है।
ॅ 2 शिफ्टों में यहां मंदिर समिति के 124 कर्मचारी काम करते हैं।

ॅ प्रतिदिन अन्नक्षेत्र में 350 किलो आटा, 60 किलो दाल, 125 किलो चावल व 250 किलो आलू आदि सब्जी के साथ 15 किलो शुद्ध घी लगता है।

अभी दाल, चावल, रोटी, सब्जी, चक्की, मीठे की संख्या बढ़ाएंगे
समिति के अन्नक्षेत्र प्रभारी मिलिंद वैद्य ने बताया अभी अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन दाल, चावल, मौसम के हिसाब से एक सब्जी, घी लगी रोटी और बेसन चक्की, खीर, हलवा आदि परोसा जाता है। समिति दानदाताओं के सहयोग से इसमें सब्जी, मिष्ठान आदि की संख्या बढ़ाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed