विदेश जाने लिये चार्टर्ड आकाउंटेंट ने निकाले थे रूपये चालक को झांसा देकर 2 बदमाशों ने उड़ाया 9 लाख से भरा बेग
दैनिक अवन्तिका उज्जैन। इंदौर के हार्डवेयर व्यापारी की कार से उन्हेल में 7 लाख का बेग उड़ाने वाले बदमाश की तलाश जारी थी कि एक ओर वारदात हो गई। इस बार बदमाशों ने पुलिस कंट्रोलरूम और माधवनगर थाने से कुछ दूरी पर कार चालक को झांसा देकर चार्टर्ड अकाउंटेंट का 9 लाख रूपयों से भरा बेग उड़ा दिया।
महाश्वेतानगर में रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट अजेश पिता ओमप्रकाश अग्रवाल 45 वर्ष 6 दिसंबर को विदेश जाने वाले है। गुरूवार दोपहर को उन्होने बैंक से 7 लाख रूपये निकाले। उनके पास 2 लाख की विदेशी मुद्रा (सिंगापुर और यूएसए) भी थी। रूपयों के साथ विदेशी मुद्रा बेग में रख चालक संदीप यादव के साथ गुरूद्वारा के समीप शोमेन हेयर सेलून तक पहुंचे। जो माधवनगर थाने और कंट्रोलरूम से कुछ दूरी पर है। अजेश अग्रवाल सेलून में चले गये। चालक कार में बैठा था। तभी एक युवक आया और कहा कि आॅयल टपक रहा है। चालक ने उसकी बात पर ध्यान नहीं दिया। चंद मिनट बाद दूसरा युवक आया और आयल टपकने की बात कहीं। चालक संदीप कार से उतर गया और उसने टपकता आयल देने के लिये बोनट उठाकर नजर नीचे झुकाई। इसी बीच कार में सीट पर रखा रूपयों से भरा बेग गायब हो गया। चालक ने दोनों युवको को तलाशने का प्रयास किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। मामले की सूचना माधवनगर थाना पुलिस को दी गई। सीएसपी दीपिका शिंदे और थाना प्रभारी राकेश भारती टीम के साथ वारदात स्थल पहुंच गये। जांच के दौरान सामने आया कि वारदात स्थल के आसपास दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे है।क्षेत्र में लगे कैमरों के खंगाले फुटेजदिनदहाड़े हुई 7 लाख नगद और 2 लाख की विदेशी मुद्रा से भरा बेग चोरी होने पर पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये। जिसमें 2 बदमाश दिखाई दिये। सूत्रों के अनुसार आगे फुटेज खंगालने पर बदमाशों की संख्या 4 होना सामने आई है। चारों पैदल दिखाई दिये है और घासमंडी से पाटीदार ब्रिज की ओर जाते दिखे है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने के लिये कैमरों से उनका रूट ट्रेस करने का प्रयास कर रही है। माना जा रहा है कि बदमाशों ने रैकी करने के बाद वारदात को अंजाम दिया है। ऐसी जानकारी सामने आई है कि अजेश अग्रवाल ने परिचित के माध्यम से बैंक से रूपये निकलने के बाद प्राप्त किये थे।उन्हेल में हुई वारदात में थे 4 बदमाश3 दिसंबर को उन्हेल थाना क्षेत्र के बस स्टेंड पर इंदौर के हार्डवेयर व्यापारी प्रेमचंद्र राठौर और उनकी पत्नी ज्योति राठौर के साथ कार से नाबालिग बदमाश ने 7 लाख रूपयों से भरा बेग उड़ाया था। फुटेज देखने पर उसके 3 साथी शामिल होना सामने आये थे। जो कार से भैरवगढ़ सारीबारी मोड तक पहुंचे थे। वहां से पिकअप में देवासगेट बस स्टेंड आये। जहां से बीके यादव की बस में सवार होकर रतलाम पहुंचे थे। रतलाम सें बदमाश टेन में सवार होकर निकल गये थे। उक्त चारों बदमाशों की तलाश में उन्हेल पुलिस की एक टीम नीमच-मंदसौर और जावरा गई है। दूसरी टीम उदयपुर-चित्तौडगढ़ भेजी गई है।