दौरी चैन स्नेचर ने कबूली वाहन चोरी की वारदात -इंदौर से प्रोटेक्शन वारंट पर लाई पुलिस

0

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। अक्टूबर माह में हुई चोरी की वारदात में शामिल बदमाश को इंदौर से प्रोटेक्शन वारंट पर चिमनगंज थाने लाया गया है। बदमाश चैन स्नेचिंग की वारदात में परदेशीपुरा थाना पुलिस की गिरफ्त में आया था। पूछताछ में उससे वाहन चोरी का सुराग भी मिला है।
आगररोड पर शिवांश पैराडाइज कालोनी में 23-24 अक्टूबर की रात अर्पणा  भटनागर के मकान में चोरी की वारदात हो गई थी। बदमाश आभूषण के साथ बाइक चोरी कर ले गया था। चिमनगंज पुलिस बदमाश की तलाश कर रही थी। इसी बीच इंदौर के परदेशीपुरा थाना पुलिस ने हिस्ट्रीशिटर चेन स्नेचर अजय उर्फ कमल पिता रामजी निवासी कुलकर्णी का भट्टा इंदौर का गिरफ्तार किया। उसके पास से चेन स्नेचिंग में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई। जो उज्जैन से चोरी की जाना सामने आया। मामले की जानकारी लगने पर चिमनगंज पुलिस 2 दिन पहले बदमाश को प्रोटेक्शन रिमांड पर उज्जैन लाई। 2 दिनों की पूछताछ में शिवांश पैराडाइज कालोनी में हुई चोरी का माल बरामदगी के प्रयास शुरू किये गये। इस दौरान बदमाश ने अन्य वाहन चोरी करना भी कबूल लिया। गुरूवार को उसका प्रोटेक्शन रिमांड खत्म होने पर दोबारा न्यायालय में पेश कर रिमांड अवधि बढ़वाई गई। अब पुलिस बदमाश से अन्य चोरी के वाहन बरामद करने के प्रयास में लग गई है। बताया जा रहा है कि इंदौरी बदमाश कुख्यात है। उसके खिलाफ इंदौर और आसपास के जिलों में 42 अपराध दर्ज है। जिसमें सबसे अधिक चेन स्नेचिंग की वारदात शामिल है। बदमाश स्नेचिंग से पहले दूसरे जिलों से बाइक चोरी करता था। उससे उज्जैन में 2 से 3 बाइक चोरी की वारदात का सुराग मिला है। जिसका खुलासा आज किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed