करोड़ों की लागत से राजवाड़ा पर बनेगा अहिल्या लोक, आर्किटेक्ट ने तैयार किया नक्शा, इसे मास्टर प्लान के अनुसार बनाएंगे
इंदौर । राजवाड़ा पर करोड़ों रुपए की लागत से अहिल्या लोक बनाने की निगम की तैयारी है। इसके लिए सबसे पहले इस क्षेत्र का मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है और आर्किटेक्ट की ओर से कागज पर नक्शा भी बना दिया गया है।
यह प्रयोग पहले भी हो चुका है ,लेकिन इस बार उद्यान में ही काम होगा। बताया जाता है कि महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी बजट में शामिल किया है और स्मार्ट सिटी कंपनी के माध्यम से राजवाड़ा क्षेत्र का मास्टर प्लान तैयार कर लिया गया और – आर्किटेक्ट के अनुसार काम भी किया जा रहा है।
अब स्मार्ट सिटी कंपनी तो निगम के लिए कंसल्टेंट के रूप में काम कर रही है लेकिन अगले दो महीने में अहिल्या का काम शुरू होने की प्रबल संभावना है। इसके लिए करोड़ों रुपए खर्च निगम की ओर से किया जा रहे हैं।
अहिल्या लोग इस तरह से भी बनेगा कि इसमें किसी भी तरह से यातायात में बाधित नहीं होगा और ना ही अन्य कोई परेशानी आएगी। राजवाड़ा पर अहिल्या लोक बनाने की तैयारी निगम की ओर से की जा रही है।
गौरतलब है कि पहले भी विकास प्राधिकरण द्वारा यहां पर प्रयोग हो चुका है और जल्द ही फिर से इसे बनाने की तैयारी है। पहले जब इसे तैयार किया था तब परेशानियां काफी थी और यातायात भी बाधित हुआ था जिसके उपरांत इसे हटा दिया गया था उस दौरान विकास प्राधिकरण ने इसे तैयार किया था बीच सड़क में ही काम करने से यातायात बाधित हुआ था इसलिए इसे हटा दिया गया था। अब केवल उद्यान में ही इसका काम चल रहा है।