विधानसभा क्षेत्र 3 में करोड़ों रुपए की लागत से सरकारी स्कूल को बेहतर बनाना था, इलाके के विधायक बदल गए लेकिन मॉडर्न स्कूल नहीं बना
मौजूदा विधायक गोलू शुक्ला ने जाहिर की नाराजगी
इंदौर। इंदौर विधानसभा क्षेत्र तीन में सरकारी स्कूल को करोड़ों रुपए खर्च कर मॉडल स्कूल के रूप में के कप करने का काम ऐसा चल रहा ■है कि विधायक बदल गए लेकिन काम पूरा नहीं हुआ है।
वर्तमान विधायक गोलू शुक्ला ने निगम कमिश्नर से चर्चा की, इसके बाद अब काम में तेजी आई है।
बताया जाता है कि गत वर्ष अप्रैल महीने में न सीएम राइज योजना के तहत करोड़ों रुपए की लागत से निजी स्कूलों से ज्यादा सुविधा देने के न लिहाज से यह काम सरकारी स्कूलों के लिए 5 शुरू किया था।
छावनी क्षेत्र में संयोगितागंज बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल क्रमांक को क्षेत्रीय पूर्व विधायक जब आकाश
विजयवर्गीय थे उस दौरान इसके लिए लगभग दो से ढाई करोड रुपए की मंजूरी दिलाई थी।
वही नवीनीकरण की योजना पर भी इसका काम शुरू कराया था। पहले उसके दो से तीन बार रिटेंडर हुए और बाद में काम इतना धीमा चल की कोई काम ही शुरू नहीं हो पाया है। बिल्डिंग का कार्यकाल तो दूर ठीक से कई काम नहीं कर पाने क के कारण परेशानी हुई थी। निगम के शाला प्रकोष्ठ की ओर से 5 से 6 महीने पहले भी स्कूल के नवीनीकरण और रेड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए बात कही थी लेकिन आज भी काम यहां पर अधूरा है। अभी हाल ही में इस मामले को लेकर मेयर इन काउंसिल के सदस्य मनीष मामा ने भी निगम कमिश्नर से चर्चा की और विधायक गोलू शुक्ला से भी चर्चा की थी।
इसके बाद विधायक द्वारा निगम कमिश्नर शिवम वर्मा से चर्चा करने के साथ ही स्कूल का काम जल्द पूरा करने का कहा है। दरअसल स्कूल परिसर में जगह-जगह कवेलू लकड़ी बाली ईटों का ढेर लगा है और जो काम शुरू हुआ है, वह पूरी तरह से नहीं हो पाया है।
हालांकि काम अभी भी चल रहा है और जल्द ही काम पूरा करने की बात कही जा रही है।
पार्षद मनीष शर्मा ने बताया कि वार्ड में कई काम किया जा रहे हैं इसमें यह स्कूल भी आता है जहां का कायाकल्प का काम भी लगभग पूरा हो चुका है, शेष काम जल्द पूरा होने को है।