अभिनेत्री निशा पारिक ने किए ज्योतिर्लिंग महाकाल के दर्शन
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। फिल्म नान स्टॉप धमाल में डेब्यू करने वालीं अभिनेत्री निशा पारिख ने उज्जैन आकर महाकाल के दर्शन किए व फिल्मों में सफलता के लिए आशीर्वाद लिया। निशा इससे पहले जी टीवी पर आने वाले धारावाहिक पिया मोरे में मुख्य किरदार निभा चुकी है। निशा ने कहा कि वह चार साल के बाद बाबा महाकाल के दरबार में आकर काफी खुश है। महाकाल मंदिर समिति के फोटोग्राफर अनिकेत सेन ने उनका स्वागत किया व दर्शन कराने के साथ ही उन्हें मंदिर बारे भी जानकारी प्रदान की।